Gaza: हमास के सीजफायर पर जवाब देने पर क्या बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2826213

Gaza: हमास के सीजफायर पर जवाब देने पर क्या बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?

Gaza ceasefire update: गाजा में सीजफायर प्रस्ताव हमास के पास है, इसको लेकर अब डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है. उन्होंने इससे पहले कहा था कि इजराइल ने इस प्रस्ताव पर हामी भर दी है,

Gaza: हमास के सीजफायर पर जवाब देने पर क्या बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप?

Gaza ceasefire update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अगले 24 घंटों में यह साफ हो जाएगा कि क्या फिलिस्तीनी संगठन हमास ने गाजा में सीजफायर के लिए अमेरिका के जरिए दिए गए आखिरी प्रस्ताव कबूल किया है या नहीं.

सऊदी अरब से भी बातचीत

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने सऊदी अरब के साथ अब्राहम समझौतों (Abraham Accords) को आगे बढ़ाने को लेकर भी बातचीत की है. यह वही समझौते हैं जिनके तहत उनके पहले कार्यकाल में इज़रायल और खाड़ी देशों के बीच रिश्ते नॉर्मल किए गए थे.

जंग को खत्म करने पर होगी बात

उन्होंने मंगलवार को कहा था कि इज़रायल ने हमास के साथ 60 दिन के युद्धविराम की शर्तों को कबूल कर लिया है, और इस दौरान दोनों पक्ष की जंग को खत्म करने के लिए बातचीत करेंगे.

जब ट्रंप से शुक्रवार को पूछा गया कि क्या हमास ने इस प्रस्ताव को मान लिया है, तो उन्होंने कहा,"देखते हैं क्या होता है, हमें अगले 24 घंटों में पता चल जाएगा.

हमास की शर्तें और इज़रायल का जवाब

हमास से जुड़े एक सूत्र ने गुरुवार को बताया कि यह संगठन चाहता है कि अमेरिका के इस नए युद्धविराम प्रस्ताव से गाजा में इज़रायल का युद्ध पूरी तरह खत्म होने की गारंटी मिलनी चाहिए. इज़रायल के दो अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रस्ताव से जुड़ी कुछ बातें अभी तय की जा रही हैं.

2023 में शुरू हुई जंग

यह संघर्ष अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था, जब हमास ने इज़रायल पर हमला कर दिया था. इसमें लगभग 1,200 इज़रायली मारे गए और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि उसके बाद इज़रायल की सैन्य कार्रवाई में अब तक 56,000 से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. जंग की वजह से पूरी आबादी विस्थापित हो चुकी है और वहां भुखमरी जैसे हालात बन गए हैं.

इजराइल पर नरसंहार का इल्जाम

इस युद्ध को लेकर इज़रायल पर अंतरराष्ट्रीय अदालत में जनसंहार और अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (ICC) में युद्ध अपराध के आरोप लगाए गए हैं, हालांकि इज़रायल इन आरोपों से इनकार करता है.

Trending news

;