Gaza Ceasefire Update: गाजा में सीजफायर होने की संभावना बढ़ गई है. हमास ने अमेरिका के जरिए पेश किए गए प्रस्ताव पर पॉजीटिव प्रतिक्रिया दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Gaza Ceasefire Update: गाजा में हमास और इजराइल के बीच सीजफायर पर सोच विचार चल रहा है. हमास ने शुक्रवार को कहा कि उसने गाज़ा में सीजफायर के लिए ताज़ा प्रस्ताव पर पॉजीटिव प्रतिक्रिया दी है, लेकिन इसके लागू करने पर और बातचीत की ज़रूरत है.
शुक्रवार रात अपने बयान में हमास ने कहा कि उसने मिस्र और कतर के मीडिएटर्स को 'अपनी पॉजीटिव प्रतिक्रिया दी है'. हमास ने कहा कि वह इस स्ट्रक्चर को लागू करने के तरीकों पर बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार है.'
बातचीत से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि हमास कुछ मांगे कर रहा है, जैसे इज़राइली सेना गाज़ा में पीछे हटे, जितनी वह 2 मार्च वाले दिन थी. पर्याप्त मात्रा में सहायता संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठनों के ज़रिए गाज़ा पहुंचे, और अगर ज़रूरत पड़ी तो 60 दिन बाद भी बातचीत चलती रहे ताकि जंग पूरी तरह खत्म हो सके और सभी बचे हुए बंधकों को रिहा किया जा सके.
हालांकि इस बयान से साफ नहीं हो पाया है कि हमास ने अमेरिका के जरिए पेश किए गए प्रस्ताव को कबूल किया है या नहीं. हमास ऐसी गारंटी चाहता है कि यह शुरुआती सीजफायर हमेशा के लिए जंग खत्म करने के डायरेक्शन में पहला कदम होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि ये सीजफायर जल्द से जल्द हो. वहीं इजराइली प्रधानमंत्री इसी महीने अमेरिका का दौरा करने वाले हैं.
हमास का यह बयान तब आया जब शुक्रवार सुबह इज़राइली हवाई हमलों में गाज़ा में 15 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई। वहीं एक अस्पताल ने बताया कि सहायता (aid) पाने की कोशिश कर रहे 20 और लोगों को गोली मार दी गई. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने कहा है कि उसने पिछले एक महीने में गाज़ा में सहायता पाने की कोशिश करते हुए 613 फिलीस्तीनी मारे जाने के मामले दर्ज किए हैं.
ज्यादातर लोग उस समय मारे गए जब वे एक अमेरिकी संगठन के जरिए चलाए जा रहे खाने के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की ओर जा रहे थे, जबकि कुछ लोग संयुक्त राष्ट्र या अन्य मानवीय संगठनों से जुड़ी सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे थे.
मंगलवार को ट्रंप ने कहा कि इज़राइल गाज़ा में 60 दिन के सीजफायर की शर्तों को मान गया है और इस दौरान अमेरिका 'सभी पक्षों के साथ मिलकर जंग को खत्म करने' की कोशिश करेगा. उन्होंने हमास से कहा कि हालात और बिगड़ने से पहले वह इस प्रस्ताव को कबूल कर लें.