Indonesia on Indian All Party Delegation: भारत सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का एक समूह इंडोनेशिया पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष संजय झा ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा के लिए इंडोनेशिया का आभार जताया है. अब इंडोनेशिया के डिप्टी स्पीकर एडी एडी सोपर्नो का बड़ा बयान सामने आया है.
Trending Photos
Indonesia News Today: इंडोनेशिया की संसद पीपुल्स कंसल्टेटिव असेंबली (MPR) के डिप्टी स्पीकर और नेशनल मैनडेट पार्टी (PAN) के उपाध्यक्ष एडी सोपर्नो का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि उनका देश इस्लामी देशों के बीच वैश्विक सहयोग बढ़ाकर दुनियाभर में सौहार्द और शांति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारतीय सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस समय इंडोनेशिया में है, जिसकी अगुवाई जेडीयू सांसद संजय कुमार झा कर रहे हैं. इस दौरान भारत के सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधि मंडल ने इंडोनेशियाई विशेषज्ञों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.
एडी सोपर्नो ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमने भारतीय सांसदों के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की, जिसमें खासकर आतंकवाद की रोकथाम और उस पर कड़ी कार्रवाई शामिल थी. दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और भी मजबूत किया जाएगा."
सोपर्नो ने बताया कि भारत ने इस दौरान उम्मीद जताई कि इंडोनेशिया, इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) में भारत के आतंकवाद विरोधी कोशिशों का समर्थन करेगा.भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने साफ किया कि भारत अब आतंकवाद और उन्हें पनाह देने वाले देशों के बीच कोई फर्क नहीं करेगा. भारत की नीति 'आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस' की है और इस दिशा में इंडोनेशिया के सहयोग की अपेक्षा है.
संजय झा ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबावो सुबिआंतो और सरकार का आभार जताया और कहा कि उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता दिखाई.
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता संजय झा ने कहा, "हम यहां के प्रमुख थिंक टैंक और एकेडमिशीयन से मिल रहे हैं, जो आतंकवाद से निपटने की नीतियों को आकार देने में अहम भूमिका निभाते हैं." उन्होंने आगे कहा, "यह बातचीत भारत का नजरिया दुनिया के सामने रखने के लिए जरूरी है, खासतौर पर उस आतंकवाद को लेकर जो पाकिस्तान की सरजमीं से आता है."
इस मौके पर संजय झा ने जोर देकर कहा कि भारत किसी भी तरह की 'न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग' को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में भारत पर कोई बड़ा आतंकी हमला होता है, तो भारत कड़ी सैन्य प्रतिक्रिया देगा.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, हेमांग जोशी, प्रदन बरूआ, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, CPI-M के राज्यसभा सदस्य जॉन ब्रिटास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और फ्रांस में भारत के पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं.