Iran सऊदी के एक खास दोस्त के साथ करीबियां बढ़ा रहा है. शिया मुल्क के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सुन्नी मुल्क के अमीर से बातचीत की है और दोस्ती को बेहतर करने की बात कही है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Iran: ईरान सऊदी के दोस्त कुवैत से करीबियां बढ़ा रहा है. ईरानी राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत में कुवैती अमीर नवफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने कहा कि उनका देश अपनी जमीन से अन्य देशों के खिलाफ किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई की इजाजत नहीं देने वाला है. बता दें, कुवैत से ईराक का बॉर्डर जुड़ता है और यहां से ईरान का बॉर्डर भी एकदम करीब है.
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने बुधवार दोपहर कुवैती अमीर नवफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अमीर और कुवैत के लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि रमजान और ईद का पाक महीना इस्लामी देशों के बीच एकता और एकजुटता को मजबूत करेगा.
पेजेशकियन ने कहा, "हम कुरान की शिक्षाओं के आधार पर सभी इस्लामी देशों को अपना भाई मानते हैं, और हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंधों को बढ़ावा देने पर बहुत महत्व देते हैं, जैसा कि इस्लामी शिक्षाओं और आख्यानों में जोर दिया गया है."
बता दें, सऊदी और ईरान एक दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं. सऊदी के बॉर्डर से जुड़े यमन में मौजूद हूति और सऊदी के बीच लगातार हिंसा की वारदातें आती रहती हैं. हूति विद्रोहियों को ईरान का समर्थन हासिल है.
ईरानी राष्ट्रपति ने आगे जोर देकर कहा कि ईरान कुवैत और दूसरे पड़ोसी देशों के साथ अलग-अलग सेक्टर्स में रिश्तों का विस्तार करने के लिए किसी भी तरह के सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है ताकि भाईचारे और अच्छे पड़ोसी के बंधन को गहरा और मजबूत किया जा सके, उन्होंने कहा, "तनाव कम करने के मुद्दे पर, इस्लामी गणतंत्र ईरान पूरी तरह से न्याय और निष्पक्षता के आधार पर काम करेगा.
अमीर नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने अपनी ओर से, क्राउन प्रिंस की ओर से और कुवैत के लोगों की ओर से ईद की बधाई दी. उन्होंने दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्तों पर संतोष व्यक्त किया और कहा, "कुवैत ईरान के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करना चाहता है और पड़ोसी और मित्र देशों के साथ गहरे संबंधों को बढ़ावा देने में राष्ट्रपति के मैसेज और कोशिशों का स्वागत करता है."