Israel Airstrike on Lebanon: लेबनान के राष्ट्रपति ने बेरुत के दक्षिणी उपनगर इजराइल के हवाई हमले की कड़ी निंदा की है. लेबनान के राष्ट्रपति ने विश्व समुदाय से हस्तक्षेप कर युद्ध रोकने और उनके क्षेत्र में इजराइल के अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है. इजराइल एक इस हमले में हिजबुल्लाह के एक अधिकारी मौत हो गई है.
Trending Photos
Israel Attack on Lebanon: इजराइली सेना ने मंगलवार (1 अप्रैल) की सुबह बेरुत के दक्षिणी उपनगर में एक इमारत पर हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए. इस हमले को लेकर इजराइली सेना ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह आतंकवादियों के एक समूह को निशाना बना कर किया गया था. इजराइल ने यह हवाई हमला बगैर किसी चेतावनी के किया.
इससे पहले भी शुक्रवार को इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया था. नवंबर में इजराइली सेना और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष विराम खत्म होने के बाद शुक्रवार को पहली बार गोलीबारी हुई. इस हमले से पहले इजराइल ने संबंधित भीड़भाड़ वाले इलाके में चेतवानी जारी की थी. बताया जा रहा है कि इजराइल ने दक्षिणी लेबनान से दागे गए राकेट के जवाब में यह हमला किया है. हालांकि हिजबुल्ला ने इस तरह के किसी भी हमले को सिरे से खारिज कर दिया है.
दूसरी तरफ लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार के हवाई हमले में कम से कम सात लोग घायल हुए हैं. इजराइली हवाई हमले की लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन कड़े शब्दों में निंदा की है. इजरायली सेना ने बयान जारी कर बताया कि इस हवाई हमले में हमारा निशाना एक हिजबुल्लाह सदस्य था, जो गाजा पट्टी में इजराइल के खिलाफ हमलों में हमास की मदद कर रहा था. सेना ने कहा कि यह हवाई हमला "शिन बेट" (इजराइल की घरेलू खुफिया एजेंसी) की देखरेख में किया गया.
एक हिजबुल्लाह अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हवाई हमले में मारे गए लोगों में हिजबुल्लाह अधिकारी हसन बदीर और उनके बेटे अली शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि मारे गए दो अन्य लोग उनके पड़ोसी थे, जिनमें से दो भाई-बहन, एक युवक और एक महिला शामिल है.
हिजबुल्लाह के सीनियर नेता अली अम्मार ने कहा कि वह युद्ध नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा, "अगर हिजबुल्लाह पर जबरन युद्ध थोपा जाता है, तो हिजबुल्लाह किसी भी हमले को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है." घटना की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इजराइली हमले में एक इमारत की ऊपरी तीन मंजिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इसके अलावा इमारत के नीचे कारों पर मलबे का ढ़ेर देखा जा सकता है.
हिजबुल्लाह नेता शेख नाईम कासिम ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि अगर इजराइल का हमला लेबनान पर जारी रहा और अगर लेबनान की सरकार ने इसे रोकने के लिए कार्रवाई नहीं की तो वह अन्य विकल्पों का सहारा ले सकते हैं.
इजराइल-हिजबुल्लाह के बीचे 14 महीने तक चले युद्ध को रोकने के लिए अमेरिकी मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौता हुआ. इस युद्धविराम के तहत इजराइल को जनवरी के आखिर तक लेबनान के कब्जे वाले क्षेत्रों से अपनी सेना वापस बुलानी थी. इसके उलट बदले में हिजबुल्लाह को लीटानी नदी के दक्षिण में इजराइल की सीमा के पास अपनी सशस्त्र मौजूदगी खतम करनी थी.
युद्धविराम लागू होने के बावजूद इजराइल ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हर रोज हवाई हमले किए है. इन हमलों को लेकर इजराइल ने दावा किया कि वह हिजबुल्लाह के अधिकारियों और उसके बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है. इसके बाद लेबनानी सेना ने धीरे-धीरे देश के दक्षिणी हिस्से में तैनाती शुरू की है. बेरुत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजराइल पर दबाव डालने की अपील की है, जिससे इजराइल अपने हमलों को रोकने के साथ लेबनान की जमीन पर मौजूद अपनी सेना वापस बुला ले.
मिडिल ईस्ट की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam