Pakistan: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में फूटा पेट्रोल बम; जानें पेट्रॉल-डीजल की कीमत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2849660

Pakistan: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में फूटा पेट्रोल बम; जानें पेट्रॉल-डीजल की कीमत

Pakistan News: पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. एक बार फिर पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ गए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Pakistan: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में फूटा पेट्रोल बम; जानें पेट्रॉल-डीजल की कीमत

Pakistan News: पाकिस्तान पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है. इस बीच पाकिस्तान में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. इससे पूरे पाकिस्तान में  व्यापक जनाक्रोश भड़क उठा है.  नागरिकों ने सरकार पर मौजूदा आर्थिक संकट के बीच गरीबों की ज़रूरतों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

इमरान नाम के एक शख्स ने ईंधन की कीमतों में हुई हालिया बढ़ोतरी पर अपनी निराशा व्यक्त की और सरकार की मूल्य निर्धारण नीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "मुझे एक बात समझ नहीं आ रही है. अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में पेट्रोल की कीमतें गिर रही हैं और जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में कीमतें गिरती हैं, तो हमारी कीमतें बढ़ जाती हैं."

बेबस है पाकिस्तान की आवाम
उन्होंने आगे कहा, "अब आप सोच सकते हैं कि एक महीने में पेट्रोल की कीमत दोगुनी हो गई है. गरीब लोग कहां जाएं? वे के-इलेक्ट्रिक की कीमतें बढ़ा रहे हैं, वे गैस की कीमतें बढ़ा रहे हैं, वे पेट्रोल की कीमतें बढ़ा रहे हैं." बेबसी का भाव व्यक्त करते हुए, इमरान ने कहा, "सरकार गरीब लोगों की ओर नहीं देख रही है. मेरे विचार से, पेट्रोल की कीमतें कम होनी चाहिए. दुनिया भर में, जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में पेट्रोल की कीमतें कम होती हैं, तो उन देशों में भी कीमतें कम हो जाती हैं." 

इमरान ने उठाए गंभीर सवाल
इमरान ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, "सरकार गरीब लोगों से क्या चाहती है? आत्महत्या? मरना? उन्हें क्या करना चाहिए?" इमरान ने कहा कि सरकार को "गरीब लोगों को राहत देनी चाहिए ताकि वे चैन की नींद सो सकें." कुछ ही दिन पहले, पाकिस्तान के वित्त विभाग ने ईंधन की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

जानें पाकिस्तान में कितने रुपये में बिक रहा है पेट्रॉल
जियो न्यूज़ के मुताबिक, पेट्रोल की कीमतों में 5.36 पाकिस्तानी रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे अब इसकी कीमत 272.15 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हो गई है. हाई-स्पीड डीज़ल की कीमत 11.37 पाकिस्तानी रुपये बढ़कर 284.35 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर हो गई है. हाल के हफ़्तों में ईंधन की कीमतों में यह लगातार तीसरी बढ़ोतरी है.

पाकिस्तान में गरीबों पर सितम
पेट्रोल का इस्तेमाल आमतौर पर मोटरसाइकिल, रिक्शा और छोटी कारों में होता है, जिससे इसकी बढ़ती कीमत कम और मध्यम आय वाले परिवारों के लिए विशेष रूप से बोझिल हो जाती है. परिवहन और कृषि के लिए ज़रूरी डीज़ल के दामों से देश भर में वस्तुओं और खाने-पीने की चीज़ों की कीमतों पर असर पड़ने की संभावना है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में ईंधन की कीमतों में कथित तौर पर गिरावट आई है, लेकिन पाकिस्तान में घरेलू ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे कई लोग सरकार पर जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.

Trending news

;