Saudi Arabia Fatwa Robot: सऊदी अरब की ग्रैंड मस्जिद में 'फतवा रोबोट' लगाया गया है. जिसका काम मुसलमानों को एआई के जरिए उनके सवालों के जवाब देना होगा.
Trending Photos
Saudi Arabia Fatwa Robot: सऊदी अरब के शहर मक्का में मौजूद इस्लाम की सबसे पाक जगह ग्रैंड मस्जिद में एक मॉडर्न रोबोट लाया गया है, जो अकीदतमंदों के मज़हबी सवालात का एक साथ कई भाषाओं में जवाब देगा. इससे मुसलमान अलग-अलग भाषाओं में अपने सवाल पूछ सकेंगे.
दोनों पाक मस्जिदों में धार्मिक मामलों के प्रेसीडेंसी के प्रमुख अब्दुल रहमान अल सुदैस ने चल रहे स्मार्ट डिजिटल परिवर्तन के हिस्से के तौर पर मनारा (बीकन) रोबोट नामक एआई मशीन लॉन्च की है, जिसका मकसद मुसाफिरों और विजिटर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है.
अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ऑफिस ने लाखों अकीदतमंदो की सर्विस के लिए इस्लामी पाक महीने रमजान के दौरान दो पाक मस्जिदों के अंदर मजहबी सवालों के जवाब के लिए जगह बनाने के निर्देश दिए थे. Al Sudais ने इस मनारा रोबोट को एआई आइकन बताया है.
इस रोबोट को इस तरह तैयार किया गया है कि वह शरिया से जुड़े जवाब आसानी से दे सके. इस रोबोट में वीडियो कॉल के जरिए से टॉप मौलवियों के साथ एक सीधी बातचीत की सर्विस भी मौजूद है. यह सर्विस तब मौजूद होगी तब रोबोट किसी सवाल का जवाब न दे सके.
पिछले सालों में इन दो मस्जिदों में अकीदतमंदों को दी जाने वाली सर्विस में काफी बदलाव देखने को मिला है. पहले इन मस्जिदों में मौजूद उलेमा फतवा या फिर कोई धार्मिक सलाह देते हैं. इस बाद ये फोन बेस्ड कंसलटेसन हो गया था और फिर यह ऑनलाइन हो गया. अब सीधे एआई रोबोट के जरिए अकीदतमंद सीधा जवाब पा सकेंगे.
खास बात यह है कि यह रोबोट अलग-अलग भाषाओं में जवाब दे सकेंगे. जिससे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले लोगों को काफी आसानी होगी. इस इनिशिएटिव की काफी तारीफ हो रही है.