Saudi Arabia: सऊदी अरब ने दूसरे देश के नागरिकों को अपने यहां जमीन खरीदने की इजाजत दी है. कैबिनेट ने यह फैसला इनवेस्टर्स को अट्रैक्ट करने के लिए लिया है.
Trending Photos
Saudi Arabia: सऊदी अरब अब गैर-सऊदी नागरिकों को 2026 से कुछ खास इलाकों में प्रॉपर्टी (रियल एस्टेट) खरीदने की इजाजत देने वाला है. यह फैसला सऊदी कैबिनेट के जरिए एक नए कानून को मंजूरी देने के बाद लिया गया है.
यह कदम सऊदी अरब की विदेशी इनवेस्टमेंट को रिझाने और तेल के अलावा दूसरे फील्ड्स में अपनी इकॉनोमी को मजबूत करने के प्लान का हिस्सा है. सऊदी अरब के नगर निगम और ग्रामीण मामलों और आवास मंत्री और रियल एस्टेट जनरल अथॉरिटी के चेयरमैन माजिद अल होगेल ने इस फैसले का स्वागत किया.
उन्होंने कहा, "इस नए कानून का मकसद रियल एस्टेट की आपूर्ति बढ़ाना, ग्लोबल इनवेस्टर्स और डेवलपर्स को अट्रैक्ट करना और सऊदी बाजार में विदेशी निवेश को बढ़ावा देना है." उन्होंने बताया कि यह कानून रियल एस्टेट एरिया में बड़े सुधार की रणनीति का हिस्सा है और इसमें सऊदी नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए विशेष प्रावधान भी शामिल किए गए हैं.
इस नए कानून के तहत विदेशी नागरिक रियाद और जेद्दा जैसे कुछ चुने हुए इलाकों में प्रॉपर्टी खरीद सकेंगे. हालांकि मक्का और मदीना में धार्मिक महत्त्व के कारण खास नियम और शर्तें लागू होंगी.
रियल एस्टेट जनरल अथॉरिटी यह तय करेगी कि कौन-कौन से इलाके विदेशी खरीद के लिए खोले जाएंगे और इसके लिए डिटेल गाइडलाइंस जारी की जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में आम जनता से राय भी मानी जाएगी. नए नियमों में यह बताया जाएगा कि आवेदन कैसे करें, कौन लोग प्रॉपर्टी खरीदने के पात्र होंगे और नियमों के पालन को कैसे सुनिश्चित किया जाएगा.
यह फैसला सऊदी अरब की लंबी अवधि की आर्थिक योजना 'विजन 2030' का हिस्सा है. इसके तहत सऊदी अरब विदेशी डेवलपर्स और निवेशकों को अपने तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट सेक्टर में भाग लेने का अवसर देना चाहता है. साथ ही यह सामाजिक और कानूनी संतुलन बनाए रखने की भी कोशिश है.