Saudi Arabia ने ईरान पर हुए अमेरिकी हमले पर क्या कहा, दोहराया पुराना बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2811671

Saudi Arabia ने ईरान पर हुए अमेरिकी हमले पर क्या कहा, दोहराया पुराना बयान

Saudi Arabia on Iran Attack: अमेरिका ने ईरान पर हमला किया, जिस पर अब सऊदी अरब का बयान आया है. मस्लिम मुल्क ने इस हमले की मजम्मत की है. पूरी खबर पढ़न के लिए स्क्रॉल करें.

Saudi Arabia ने ईरान पर हुए अमेरिकी हमले पर क्या कहा, दोहराया पुराना बयान

Saudi Arabia on Iran Attack: सऊदी अरब ने ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव को लेकर फिक्र इजहार किया है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक बयान जारी कर कहा,"सऊदी अरब इस्लामी गणराज्य ईरान में हो रही घटनाओं, खासकर अमेरिका के जरिए ईरानी परमाणु ठिकानों को निशाना बनाए जाने को लेकर बेहद फिक्रमंद है.

13 जून को दिए बयान को दोहराता है सऊदी

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, "सऊदी अरब 13 जून, 2025 को जारी अपने बयान को दोहराता है, जिसमें ईरान की संप्रभुता के उल्लंघन की कड़ी निंदा की गई थी. तनाव को कम करने और किसी भी तरह की और हिंसा से बचने** के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना चाहिए.

एकजुट होकर करना चाहिए काम

सऊदी ने आगे कहा,"इस नाजुक समय में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर काम करना चाहिए ताकि संकट का राजनीतिक हल निकाला जा सके और इलाके में सुरक्षा व स्थिरता लाई जा सके."

ईरान-इज़राइल संघर्ष में अमेरिका की सीधी एंट्री

ईरान और इज़राइल के बीच जारी संघर्ष शनिवार की नौवें दिन में एंट्री हो गई है. अब अमेरिका ने भी इस टकराव में खुलकर इज़राइल का समर्थन करते हुए सीधे ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया है.

ट्रंप ने दी थी फिर धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात (स्थानीय समय) ऐलान किया था कि अमेरिका ने ईरान के खिलाफ "बड़े और सटीक हमले" किए हैं और चेतावनी दी कि अगर शांति नहीं आई तो आगे और जवाबी कार्रवाई की जाएगी.

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की सैन्य कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप का ईरानी परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने का साहसी फैसला इतिहास बदल देगा.

Trending news

;