सऊदी अरब ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, पाला बदलकर मिलाया भारत की हां में हां!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2777276

सऊदी अरब ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, पाला बदलकर मिलाया भारत की हां में हां!

Indian Delegation visit Saudi Arabia: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर में पाकिस्तान की पोल खोल रहा है. सऊदी अरब में भारतीय डेलिगेशन ने मंत्री अदेल अल-जुबेर से मुलाकात कर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति साझा की.

सऊदी अरब के राज्य मंत्री के साथ भारतीय डेलिगेशन के सदस्य
सऊदी अरब के राज्य मंत्री के साथ भारतीय डेलिगेशन के सदस्य

Indian Delegation visit Saudi Arabia: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने के बाद भारत का सर्वदलीय डेलिगेशन दुनिया भर में घूम-घूम कर पाकिस्तान की पोल खोल रहा है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल यह भी बता रहा है कि कैसे पाकिस्तान दशकों से आतंकियों का देश बन गया है और पहलगाम हमले में पाकिस्तान की क्या भूमिका थी? आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में भारत को दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है. इस बीच भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा की अगुआई वाली सर्वदलीय डेलिगेशन सऊदी अरब में अरब पहुंचा है, जहां यह डेलिगेशन ने सऊदी अरब के राज्य मंत्री अदेल अल-जुबेर से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख का जिक्र किया. इस दौरान सऊदी अरब के मंत्री ने आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई की सराहना की.

वहीं, बैठक के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ सऊदी अरब के रुख की सराहना की. सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया, "बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय डेलिगेशन ने महामहिम और राज्य मंत्री अदेल अल-जुबेर से मुलाकात की. डेलिगेशन ने आतंकवाद के खिलाफ सऊदी अरब के रुख की सराहना की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को रेखांकित किया, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और नया सामान्य दृष्टिकोण शामिल है."

इस डेलिगेशन में कौन-कौन है शामिल
सर्वदलीय डेलिगेशन में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी और पूर्व राजनयिक हर्ष श्रृंगला शामिल हैं. संसद सदस्यों ने बुधवार को सऊदी अरब में शूरा परिषद का दौरा किया और उप सभापति मिशाल अल-सुलामी और ईरान-भारत मैत्री समिति के अध्यक्ष मेजर जनरल अब्दुलरहमान अलहरबी से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत स्थिति से अवगत कराया.

भारतीय डेलिगेशन ने सूरा काउंसिल का किया दौरा
सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, "बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा की अगुआई में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी अरब के सूरा काउंसिल का दौरा किया और उप सभापति महामहिम डॉ. मिशाल अल-सुलामी और भारत-ईरान मैत्री समिति के अध्यक्ष मेजर जनरल अब्दुलरहमान अलहरबी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत स्थिति से अवगत कराया और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की."

पहलगाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर किया हमला
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हिंदू सैलानियों का धर्म पूछकर गोली मारी थी, जिसमें कम से कम 26 सैलानियों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे नौ आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक में तबाह दिया, जिसमें कम से कम 100 आतंकियों की मौत हो गई. भारत के इस सैन्य ऑपरेशन से पाकिस्तान बौखला गया और भारत पर जवाबी कार्रवाई में ड्रोन हमले किए, हालांकि भारत ने पाकिस्तान के सभी नापाक हरकत को नेस्तनाबूद कर दिया.

Trending news

;