Muslim Countries Banned By US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है और कई देशों के नागरिकों की एंट्री को बैन कर दिया है. इन देशों में ज्यादातर मुस्लिम देश हैं.
Trending Photos
Muslim Countries Banned By US: अमेरिका के राष्ट्रपति और वर्तमान रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सख्त इमिग्रेशन नीति की तरफ कदम बढ़ाया है. बुधवार को उन्होंने एक नया आदेश जारी करते हुए 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही 7 ऐसे देश हैं जिन पर आंशिक प्रतिबंध भी लगाया गया है.
ट्रंप के इस आदेश के तहत अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिक अब अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. वहीं बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के लोगों पर आंशिक प्रतिबंध लागू होगा.
1- अफगानिस्तान- पूरी तरह से मुस्लिम देश है (लगभग 99% मुस्लिम जनसंख्या).
2- म्यांमार- बहुसंख्यक बौद्ध देश है, लेकिन मुस्लिम अल्पसंख्यक (रोहिंग्या) बड़ी संख्या में हैं.
3- ईरान- पूरी तरह से मुस्लिम देश,
4- लीबिया- लगभग पूरी आबादी मुस्लिम है.
5- सोमालिया- 99% से अधिक मुस्लिम जनसंख्या.
6- सूडान- मुस्लिम बहुल देश है (लगभग 90% मुस्लिम).
7- यमन- लगभग 99% मुस्लिम आबादी.
8- चाड- लगभग 55% जनसंख्या मुस्लिम है.
9- कांगो (डेमोक्रेटिक रिपब्लिक)- ईसाई बहुल देश है, मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं।
10- इक्वेटोरियल गिनी- मुख्यतः ईसाई देश है.
11- इरिट्रिया- लगभग 50% मुस्लिम और 50% ईसाई जनसंख्या.
12- हैती- ईसाई बहुल देश है.
ट्रंप के नए आदेश के मुताबिक ये फैसला 9 जून 2025 की आधी रात से प्रभावी हो जाएगा. हालांकि, इस तारीख से पहले जारी किए गए वीजा रद्द नहीं किए जाएंगे.
ट्रंप ने अपने फैसले को आतंकवाद और सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए जरूरी बताया. उन्होंने कहा,"हम ऐसे लोगों को अमेरिका में नहीं घुसने देंगे जो हमारे देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं." ट्रंप ने यह भी साफ किया कि बैन हुए देशों में और भी नाम जोड़े जा सकते हैं.
ट्रंप के मुताबिक, जिन देशों को लिस्ट में रखा गया है, वे आतंकवादियों को शरण देते हैं, वीजा प्रक्रियाओं में सहयोग नहीं करते और अपने नागरिकों की पहचान की पुष्टि करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन देशों के कई नागरिक अमेरिका में वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी गैरकानूनी रूप से रह रहे हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं.
ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका के कोलोराडो में हुए एक हमले का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि ऐसे ही खतरे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती हैं और सख्त फैसलों की जरूरत है. गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी मुस्लिम बहुल सात देशों के नागरिकों पर अमेरिका यात्रा प्रतिबंध लगाया थ. हालांकि, उनके उत्तराधिकारी जो बाइडेन ने 2021 में इन प्रतिबंधों को हटा दिया था। बाइडेन ने उस समय इस फैसले को "अमेरिकी मूल्यों पर एक धब्बा" बताया था.