West Bank: इजराइली सैनिकों ने की बुजुर्ग की हत्या, लगाया संगीन इल्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2834187

West Bank: इजराइली सैनिकों ने की बुजुर्ग की हत्या, लगाया संगीन इल्जाम

West Bank News: वेस्ट बैंक में एक इजराइली सैनिकों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. आरोप है कि यह शख्स चाकू से हमला करने की कोशिश कर रहा था. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

West Bank: इजराइली सैनिकों ने की बुजुर्ग की हत्या, लगाया संगीन इल्जाम

West Bank News: फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को इजरायली सैनिकों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के उत्तर में एक 55 साल के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. रामल्ला में मौजूद हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि इजरायल के साथ समन्वय करने वाली संस्था ने उन्हें जानकारी दी कि सैनिकों ने जेनिन के पास एक गांव में उस शख्स को सुबह गोली मारी है. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इजराइली सेना ने क्या कहा?

दूसरी ओर, इजरायली सेना ने कहा कि गांव में तैनात सैनिकों ने एक शख्स को 'न्यूट्रलाइज' कर दिया. सेना ने आरोप लगाया कि इस बूढ़े शख्स ने चाकू से हमला किया था. जिसके बाद सैनिकों को यह कदम उठाना पड़ा. इस हमले में एक सैनिक घायल हुआ है.

गाजा अटैक के बाद हिंसा में बढ़ोतरी

वेस्ट बैंक, जिस पर इजरायल ने 1967 से कब्जा कर रखा है, वहां हिंसा अक्टूबर 2023 में हमास के हमले और गाजा युद्ध के बाद से तेजी से बढ़ गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह भी बताया कि एक 12 साल का फिलिस्तीनी लड़का, जो पिछले हफ्ते वेस्ट बैंक के नाबलुस शहर के पास इजरायली सेना की छापेमारी में घायल हुआ था, उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया है.

7 अक्टूबर 2023 के बाद से इजरायली सैनिकों या बस्तियों में रहने वाले इजरायली नागरिकों के जरिए कम से कम 951 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है, जिनमें कई लड़ाके भी शामिल हैं. वहीं, इसी टेन्योर में कम से कम 35 इजरायली नागरिक या सैनिक फिलिस्तीनी हमलों या इजरायली सैन्य ऑपरेशन्स में मारे गए हैं.

Trending news

;