West Bank News: वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों पर सेटलर्स ने हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक एक फिलिस्तीनी शख्स को बेरहमी से पीटा गया, जिसमें उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
West Bank News: फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक (पश्चिमी किनारे) में एक 23 साल के युवक की इजरायली बस्तियों के लोगों (सेटलर्स) ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. वेस्ट बैंक में हाल ही में बढ़ती हिंसा के बीच यह ताजा घटना है. सेटलर्स और फिलिस्तीनियों के बीच अकसर विवाद होता रहता है. इजराइली सेना पर आरोप लगते हैं कि वह सेटलर्स का साथ देती है.
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को सिन्जिल गांव के पास फिलिस्तीनियों और इजरायली नागरिकों के बीच झड़पें हुईं. इस दौरान इजरायली नागरिकों पर पत्थर फेंके गए. इसमें दो इजरायली नागरिकों को हल्की चोटें आईं. सेना ने बताया कि इसके बाद हिंसक टकराव हुआ, जिसमें फिलिस्तीनी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, आगजनी हुई, शारीरिक झड़पें और पत्थरबाजी हुई.
सेना ने आगे कहा, “हमें एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत और कई अन्य के घायल होने की जानकारी मिली है.” उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है. हालांकि सच्चाई ये है कि सेना अकसर जांच की बात करती है, लेकिन कोई हल नहीं निकस पाता है.
फिलिस्तीनी अथॉरिटी के प्रवक्ता अन्नास अबू अल एज्ज़ ने एएफपी को बताया कि 23 वर्षीय सैफ-अल-दीन कामिल अब्दुल करीम मुसालत की बुरी तरह से पिटाई के बाद मौत हुई है. यह घटना रामल्लाह के उत्तर में स्थित सिन्जिल कस्बे में हुई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग लाश को कपड़े में लपेटकर ले जाते दिख रहे हैं.
पास के गांव अल-माजरा-अल-शर्किया के अब्दुल समद अब्दुल अज़ीज़ ने कहा, "युवक घायल था और चार घंटे तक इसी हालत में पड़ा रहा. सेना ने हमें उसके पास जाने नहीं दिया और न ही उसे ले जाने दिया. जब हम उसके पास पहुंचे तो वह अंतिम सांसें ले रहा था."