Agra Masjid Controversy: 60 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR, एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2714681

Agra Masjid Controversy: 60 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR, एक आरोपी गिरफ्तार

Agra News: आगरा पुलिस ने जामा मस्जिद के अंदर पशु का मांस पाए जाने के बाद 60 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इस घटना से मस्जिद के बाहर तनाव और विरोध प्रदर्शन भड़क उठे. 

Agra Masjid Controversy: 60 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR, एक आरोपी गिरफ्तार

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा की पुलिस ने 11 अप्रैल को मस्जिद परिसर से पशु मांस बरामद होने के बाद जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करने वाले करीब 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आज यानी 12 अप्रैल को यह जानकारी दी. 

पुलिस उपायुक्त (शहर) सोनम कुमार ने शनिवार को बताया, "मस्जिद के अंदर मांस का टुकड़ा रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा, जामा मस्जिद के बाहर उपद्रव करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. प्रदर्शन में शामिल होने वाले करीब 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.’’

कब घटी है घटना
यह घटना बृहस्पतिवार देर रात तब हुई जब शहर के मंटोला इलाके में स्थित जामा मस्जिद के अंदर कथित तौर पर नजरुद्दीन नाम के व्यक्ति ने पशु मांस से भरा एक पैकेट रखा लेकिन यह मामला शुक्रवार सुबह सामने आया, जिससे जुमे की नमाज से पहले इलाके में तनाव फैल गया. 

किसने रखा था मांस
पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में नजरुद्दीन को स्कूटी पर मस्जिद में आते और जाने से पहले परिसर के अंदर पैकेट रखते हुए देखा गया. मामले की जांच और इलाके की सुरक्षा के लिए 100 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई थी. मांस को जब्त कर लिया गया और जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया. 

पुलिस ने क्या कहा?
उन्होंने बताया कि इस कृत्य में इस्तेमाल की गई स्कूटी को स्थानीय मांस की दुकान के सामने देखा गया. दुकानदार से पूछताछ के बाद उन्हें आगरा के टीला नंदराम इलाके के रहने वाले आरोपी नजरुद्दीन का पता चला. उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि उसने अकेले ऐसा किया या उसके साथ कोई और था. 

अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने कहा कि मुल्जिम के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "हम इस कृत्य के पीछे की मंशा और इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसमें और लोग शामिल थे या नहीं." 

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की नमाज़ के फौरन बाद, लोगों का एक समूह मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गया और आरोपी के लिए मौत की सज़ा की मांग करने लगा. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हालात के मद्देनजर जामा मस्जिद और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई. अधिकारियों ने निवासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है.

Trending news

;