Israel Gaza War: इजरायली फौज ने एक बार फिर गाजावासियों को अपना घरबार छोड़कर दक्षिणी गाजा की ओर जाने की चेतावनी दी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Israel Gaza War: इजरायल और गाजा के बीच सीजफायर को लेकर वार्ता चल रही है. दूसरी ओर गाजा में कत्लेआम जारी है. इसी कड़ी में इजरायली फौज ने गाजावासियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है. इस नए ऑर्डर के मुताबिक उत्तरी गाजावासियों को अपना घरबार छोड़कर दक्षिणी गाजा के ओर जाने की चेतावनी जारी की गई है.
दरअसल, पिछले 21 महीने से इजरायली फौज गाजा में एक के बाद एक इलाके को खाली करने का आदेश दे रही है, और कथित सेफ जोन की ओर जाने का रूट निर्धारित करती है. हालांकि इजरायली फौज इस कथित सेफ जोन पर भी बमबारी करती रहती है. उसी तर्ज पर एक बार फिर IDF ने उत्तरी गाजा के 16 इलाकों को तत्काल खाली करने की चेतावनी जारी की है.
इजरायली फौज के प्रवक्ता ने कहा कि IDF के जरिए यह तत्काल चेतावनी उन लोगों के लिए है, जो उत्तरी गाजा के जबालिया इलाके समेत 16 दीगर सूचिबद्ध इलाके को अभीतक खाली नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में मौजूद लोगों को तुरंत दक्षिण की ओर अल-मवासी इलाके में जाने के लिए कहा गया है.
गौतलब है कि गाजा में IDF के जरिए कुछ सेफ जोन बनाए जाते हैं और गाजावासियों को उस इलाके में जाने को कहा जाता हैं. लेकिन उन इलाकों में भी IDF के हमले होते रहते हैं. यहांतक कि मानवीय सहायता ले रहे लोगों और पानी के लिए लाइन में लगे बच्चों पर भी IDF हलमे करती है.
इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के मुद्दे पर बातचीत चल रही है. यह वार्ता कतर की राजधानी दोहा में हो रहा है. हालांकि सीजफायर के कुछ शर्तों पर बात नहीं बन पा रही है. इजरायल ने सीजफायर करने के लिए शर्त के रूप में कहा है कि गाजा से हमास को हटना होगा और हथियार को त्यागना होगा. साथ ही गाजा का कंट्रोल हमास के अलावा किसी दूसरे अरब देश को दिया जाए. वहीं, हमास के लिए ये शर्तें नाकाबिले कबूल हैं. हामस की मांग है कि इलाकें में शांति हो और स्थायी सीजफायर हो. साथ ही गाजा से इजरायली फौज वापस लौटें.