Protest against Israel: दिल्ली के जंतर-मंतर पर फिलिस्तीन के समर्थन में मुस्लिम स्टूडेंट्स के जरिये जमकर प्रोटेस्ट किया गया है, और फिलिस्तीन की आजादी की मांग की है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Protest against Israel: इजरायल पिछले 20 महीने से गाजा में बमबारी कर रहा है. इन बमबारी में लगभग 60 हजार आम फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिसमें ज्यादातर बच्चों और महिलाओं की मौत हुई है. गाजा में इजरायली क्रूर्ता को रोकने के लिए दुनिया भर प्रोटेस्ट हो रहे हैं. इसी कड़ी में भारत में भी प्रोटेस्ट हुए हैं. भारत की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर आज मुस्लिम स्टूडेंट्स ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट किया है.
ईरान-इजरायल के बीच मंगलवार (24 जून) को सीजफायर का ऐलान हुआ है. इस ऐलान के बाद दिल्ली के जंतर-मंतर पर लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में जमकर प्रोटेस्ट किया है. इस प्रोटेस्ट में ज्यादातर स्टूडेंट्स मौजूद थे. प्रदर्शनकारियों ने अपने खाथों में फिलिस्तीन के को आजाद करों, गाजा में जेनेसाइड बंद करों जैसे स्लोगन लिखे तखतिया पकड़े हुए थे. इस प्रदर्शन के दौरान इजरायल के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है. प्रदर्शनकारियों ने 'इजरयाल मुर्दाबार, नेतन्याहू डाउन-डाउन के नारे लगा रहे थे, जो नेतन्याहू के यार हैं, गद्दार हैं, गद्दार हैं!'
साथ ही प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन के साथ एकजूटता दिखाने के लिए फिलिस्तीन को रिप्रजेंट करने वाली या अरब को रिप्रजेंट करने वाली स्कार्फ को पहने हुए थे. प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन की आजादी की मांग कर रहे हैं. बतादें कि हाल ही में कुछ वामपंथी स्टूडेंट्स ने इजारयल के खिलाफ दिल्ली में प्रोटेस्ट किया था.
गौरतलब है कि इजरायल लगातार गाजा में युद्ध अपराध कर रहा है. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलांट को युद्ध अपराधी घोषित किया है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.