न्यूक्लियर बम बनाने की जिद पर अड़ा ईरान, इस नए कानून से रास्ते हो जाएंगे आसान !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2803222

न्यूक्लियर बम बनाने की जिद पर अड़ा ईरान, इस नए कानून से रास्ते हो जाएंगे आसान !

Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच वार-पलटवार जारी है. इस बीच ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बड़ी बात कह दी है, उन्होंने एक नए कानून बनाने की तैयारी की बात कही है. जानकारों का मानना है कि इस कानून के बाद ईरान द्वारा परमाणु बम बनाने की संभावनाए बढ़ जाएगी. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 

न्यूक्लियर बम बनाने की जिद पर अड़ा ईरान, इस नए कानून से रास्ते हो जाएंगे आसान !

Iran Nuclear bomb: इजरायल ने गुजिश्ता 13 जून को ईरान पर यह आरोप लगाते हुए जोरदार हमला कर दिया कि कुछ ही दिनों में ईरान न्यूक्लियर बम बना लेगा और इससे इजरायल के अस्तित्व को खतरा है. हालांकि ईरान के शीर्ष नेताओं ने कई मौके पर साफ कहा हैं कि ईरान किसी भी तरह का परमाणु बम नहीं बनाना चाहता है, ईरान का कहना है कि वह परमाणु उर्जा का इस्तेमाल अपने देश की विकास के लिए करना चाहते हैं. 

इजरायल के इस हमले के बाद परमाणु समझौते को लेकर ईरान का रद्दे अमल सख्त दिख रहा है. हमले के बाद ईरान ने अमेरिका के साथ चल रहे परमाणु समझौते से जुड़ी वार्ता से अपने-आप को बाहर कर लिया. इससे बड़ी चिंता की बात यह है कि ईरान अपने संसद में एक ऐसा विधेयक लाने जा रहा है, जिससे आशंका है कि ईरान के परमाणु बम बनाने की संभावना बढ़ सकती है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस विधेयक से जुड़ी जानकारी दी है. 

ईरान के इस कानून से दुनिया की बढ़ेगी चिंताए
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बाघेई ने एक बड़ी बात कह दी है, जिससे दुनिया की चिंताए और बढ़ सकती है. इस्माईल बाघेई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाल में हुए हमले को देखते हुए जरूर कुछ बड़े फैसले लेंगे. उन्होंने बताया कि ईरान की सरकार अपने संसद में एक ऐसी बिल लाना चाहती है, जिसके तहत ईरान NPT समझौते से बाहर हो जाएगा. उन्होंने जानकारी दी है कि इस कानून के लिए मसौदा तैयार किए जा रहे है. जानकारों का मानना है कि अगर यह बिल ईरान के संसद से पास हो गया, तो आशंका है कि ईरान परमाणु बम बना सकता है. 

NPT समझौते से बाहर निकलना चाहता है ईरान ?
बतादें कि ईरान ने साल 1967 में NPT समझौता साइन किया था, जिसके तहत वह परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल सिर्फ अपने देश की विकास के लिए कर सकता है, न्यूक्लियर बम बनाने के लिए नहीं कर सकता. इस समझौते के तहत परमाणु कार्यक्रम पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था IAEA ईरान के परमाणु कार्यक्रम का निरीक्षण कर सकती है. अगर ईरान NPT से बाहर होता है तो IAEA उनके परमाणु प्रोग्राम्स की जांच नहीं कर सकते हैं. इससे गंभीर चिंताएं खड़ी होगी.

ईरान के लोग न्यूक्लियर बम बनाने की कर रहे हैं मांग !
गौरतलब है कि इजरायल ने ईरान के प्रमाणु सेंटर्स पर हमला किया, उनके वैज्ञानिकों की हत्या की है. इस हमले के बाद ईरानी लोगों की आंख में बदले की आग है. वहां के लोगों ने सड़कों पर आकर अपनी सरकार से मांग कर रहे हैं कि अब हमें भी परमाणु बम बना लेना चाहिए. साथ ही इजरायल को इस हमले का मुहतोर जवाब देने की भी मांग कर रहे हैं. 

Trending news

;