इजरायल ने फिर किया हिजबुल्लाह पर भीषण हमला, एलीट फोर्स के इस कामंडर को मारने का किया दावा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2831266

इजरायल ने फिर किया हिजबुल्लाह पर भीषण हमला, एलीट फोर्स के इस कामंडर को मारने का किया दावा

Israel attack Hezbollah: इजरायल ने एक बार फिर लेबनान में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भीषण हवाई हमला किया है. इजरायली फौज ने दावा किया है कि उसने हिजबुल्लाह के एलीट फोर्स के एक बड़े कमांडर समेत कई लड़ाकों को हवाई हमले में मार दिया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

इजरायल ने फिर किया हिजबुल्लाह पर भीषण हमला, एलीट फोर्स के इस कामंडर को मारने का किया दावा

Israel attack Hezbollah: इजरायल एक के बाद एक मुस्लिम मुल्कों पर अपने हमले जारी रखे हुए है. ईरान के साथ सीजफायर होने के बाद अब गाजा में सीजफायर लागू करने पर बातचीत चल रही है. वहीं, दूसरी ओर इजरायली सेना अपने पड़ोसी मुस्लिम मुल्क लेबनान पर हमले जारी रखा है. हालांकि इजरायल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच सीजफार लागू है, लेकिन इजरायल आए दिन सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है. इसी कड़ी में IDF ने दावा किया है कि वे लेबनान में हिजबुल्लाह के एक बड़े कमांडर की हत्या कर दिया है. 

इजरायली सेना ने कहा कि IDF ने बीते सोमवार को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमला करके हिजबुल्लाह एलीट फोर्स के एक बड़े कमांडर और दीगर सैन्य सदस्यों को मार दिया है. IDF ने बताया कि दक्षिणी लेबनान के देर किफा क्षेत्र में ड्रोन हमला किया गया, जिसमें हिजबुल्लाह के एलीट फोर्स के कमांडर अली अब्द अल-हसन हैदर की मौत हो गई. IDF का कहना है कि अली अब्दुल हसन, इजरायल पर कई हमलों को आगे बढ़ाने में शामिल था. साथ ही हिजबुल्लाह के जरिये इजरायल के गैलील क्षेत्र को जीतने की योजना में भी शामिल था.

इजरायली सेना का दावा है कि हिजबुल्लाह हाल के महीनों में लेबनान के दक्षिणी इलाकों में अपने बेस और इंफ्रास्ट्रक्चर को एक बार फिर से स्थापित करने के कोशिश में लगा हुआ है. IDF ने कहा कि अब्दल हैदर भी इसी काम में लगा हुआ था. 

गौरतलब है कि इजराययल पिछले महीने दक्षिणी लेबनान के एक शहर नेबातियेह में सिविलियन इमारतों पर भीषण हवाई हमला किया, जिसमें 1 महिला की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने इस हमले में बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया था. इजरायली सेना ने दावा किया था कि उसने हिजबुल्ला के अंडर ग्राउंड ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया है. इजरायली सेना के मुताबिक IDF ने जिस बिल्डिंग पर हमला किया उसके बेसमेंट में हिजबुल्लाह अपना ठिकाना बना रहा था

Trending news

;