Pakistan Flood: पाकिस्तान में भारी बारिश की वजह से खैबर पख्तूनख्वा जिला में बाढ़ आ गई है. इसके साथ ही गिलगित-बालटिस्तान में बादल फटने से भूस्खलन और बाढ़ आ गई है. इन घटनाओं में 4 बच्चों की मौत हो गई है, जबकी 1 लापता है. वहीं, बादल फटने से 3 पर्यटकों की मौत हो गई है और 15 लापता हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Pakistan Flood: पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत इन दिनों बाढ़ की मार झेल रहा है. बीते सोमवार को भारी बारिश की वजह से खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में बाढ़ आ गई, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वहां के प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ गुस्सा का इजहार किया है.
दरअसल, मानसून का महीना चल रहा है. ऐसे में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति उतपन्न होना नियमित लगता है, लेकिन प्रशासन की ओर से संभावित बारिश या खतरे को लेकर कोई अलर्ट न जारी करने और तैयारी न करने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. सोमवार को हुए भारी मानसूनी बारिश की वजह से खैबर पख्तूनख्वा के स्वात ज़िले में अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ की वजह से इलाके में तबाही देखने को मिल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मूसलाधार बारिश की वजह से खैबर पख्तूनख्वा ज़िले के कई इलाकों में भूस्खलन और तेज़ बाढ़ की धाराएँ आईं, इस दौरान चार बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा लापता हो गया. वहीं, लापता बच्चे को खोजने के लिए बचाव कार्य जारी है.
7 साल के बच्चें की हुई मौत
यह पूरी घटना खैबर पख्तूनख्वा के मदयान के सुदूर शांको इलाके की है. यहां बाढ़ की वजह से एक घर भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई और उनकी माँ घायल हो गईं. वहीं, मालम जब्बा के सोधेर इलाके में दो बच्चे अचानक आई बाढ़ में बह गए. उनमें से एक, 7 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा अभी भी लापता है. टोटल चार बच्चों की मौत हुई है और 1 बच्चा लापता है.
घरों को खाली कर रहे लोग
ऊपरी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे स्वात नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. संभावित खतरे को देखते हुए स्वात नदी के किनारे और निचले इलाकों के लोग अपना घर खाली कर रहे हैं और सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.
इस क्षेत्र में भी भारी तबाही हुई है
खैबर पख्तूनख्वा के अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान में बाबूसर टॉप (पहाड़ी दर्रा) पर बादल फटने से भूस्खलन और बाढ़ आ गई. इस घटना में कम से कम तीन पर्यटकों की मौत हो गई है और 15 अन्य लापता हैं. बादल फटने से बाबूसर टॉप के आसपास 7 से 8 किलोमीटर के इलाके में भारी बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिससे 14 से 15 जगहों पर सड़कें ब्लॉक हो गई. वहीं, 15 से ज्यादा गाड़ियां बाढ़ में बह गएं.