देशभर में धूमधाम से मनाई गई ईद, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2700697

देशभर में धूमधाम से मनाई गई ईद, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई

Eid-ul-Fitr 2025: देश के मुख्तलिफ हिस्सों में मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की गई. दिल्ली की जामा मस्जिद, लखनऊ की टीले वाली मस्जिद, मुंबई की हाजी अली दरगाह और हैदराबाद की मक्का मस्जिद में हजारों लोगों ने नमाज पढ़ी.

देशभर में धूमधाम से मनाई गई ईद, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई

Eid-ul-Fitr 2025: देशभर में ईद की नमाज अदा की गई है. वहीं, इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत कई दूसरे नेताओं ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर ईद की बधाई देते हुए लिखा, "ईद-उल-फितर की बधाई. यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले. ईद मुबारक!"

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ईद के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार भाईचारे और दान की भावना को मजबूत करता है. उन्होंने लिखा, "ईद-उल-फितर के इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए."

राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे ने दी शुभकामनाएं
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ईद की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "ईद मुबारक! यह खुशी का अवसर आपके और आपके प्रियजनों के लिए शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का संदेश लेकर आए."

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "ईद भाईचारे, करुणा और साझा करने की भावना को बढ़ावा देती है. यह त्योहार हमें प्रेम और एकता के सूत्र में बांधता है."

दान और करुणा का संदेश
ईद का त्योहार दान, दया और करुणा के महत्व को दर्शाता है. इस दिन कई लोग जरूरतमंदों की मदद करते हैं, ज़कात (दान) देते हैं और गरीबों को भोजन, कपड़े और सहायता प्रदान करते हैं. यह इस्लाम के सहानुभूति और सेवा के मूल सिद्धांतों को दर्शाता है.

देशभर में मनाया गया ईद का त्योहार
देश के मुख्तलिफ हिस्सों में मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की गई. दिल्ली की जामा मस्जिद, लखनऊ की टीले वाली मस्जिद, मुंबई की हाजी अली दरगाह और हैदराबाद की मक्का मस्जिद में हजारों लोगों ने नमाज पढ़ी. ईद के मौके पर बाजारों में भी रौनक रही. मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ लगी रही और लोगों ने सेवइयां, बिरयानी और अन्य पकवानों का आनंद लिया.

Trending news

;