Houthi Missile attack on Israel: हूतियों ने इजरायल के तेलअवीव में बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाकर मिसाइलों से हमला किया है. इस बात की जानकारी हूती ग्रुप के सैन्य प्रवक्ता ने मीडिया के समाने एक बयान जारी करके दी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Houthi Missile attack on Israel: एक तरफ अमेरिका गाजा में सीजफायर करवाने और इजरायली हमले रोकने की बात कर रहा है. वहीं, यमन के हूती ग्रुप ने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइलों से हमला कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हूती ग्रुप ने इस हमले में बैलिस्टिक मिसाइल और हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है.
यमन के हूती ग्रुप के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने बीते मंगलवार 1 जुलाई को दावा किया कि उन्होंने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि एक हूती ग्रुप के जिरये इजरायल के खिलाफ खास सैन्य अभियान के तहत यह हमला किया गया है. उन्होने यह भी दावा किया है कि हूती ग्रुप के जिरिये दागे गए मिसाइल ने बेन गुरियन एयरपोर्ट की यातायात बाधित करके और लाखों लोगों को बंकर में छुपने पर मजबूर करके अपना लक्ष्य कामयाबी के साथ हासिल किया है. हमले के वक्त सिर्फ सायरन की आवाज आ रही थी और लोगों में अफरा तफरी फैल गया था.
हूती ग्रुप के प्रवक्ता सरिया ने दावा किया है कि हूतियों ने मिसाइल के साथ ड्रोन से भी हमला किया है. उन्होंने कहा कि ड्रोन (यूएवी) हमलों की लहर ने ईलाट, तेल अवीव और अश्कलोन में "तीन संवेदनशील स्थलों" को निशाना बनाया है. सरिया ने कहा कि जबतक इजराल के तरफ से गाजा में हमला नहीं रुकता है, तबतक हूती ग्रुप फिलिस्तीन के हिमायत में इजरायल के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रखेगा.
वहीं, इजराली सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि हूती ग्रुप ने इजरायल के ओर मिसाइलें दागी थी, जिससे इजरायल के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में सायरन बजने लगे. साथ ही इजरायली सेना ने यह दावा किया है कि हूतियों के जरिये दागे गए सभी मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया गया है. इजरयाली सेना ने कहा कि हूतियों के इस हमले से किसी भी तह की नुकसान नहीं हुआ है.