Houthi attack Israeli cargo ship: यमन के हूतियों ने एक बार फिर इजरायल के समुद्री जहाज पर हमला किया है. इस हमले से वह जहाज पानी में डूब गया, लेकिन जहाज के 6 कर्मचारियों को हूती ग्रुप ने बचा लिया. वहीं, उस जहाज के 15 कर्मचारी गायब हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Houthi attack Israeli cargo ship: यमन के हूती ग्रुप ने इजरायल के खिलाफ सैन्य अभियान छेड़ रखा है. हूति ग्रुप इजरायल पर मिसाइलों से डायरेक्ट हमला तो कर ही रहा है. इसके साथ हूती ग्रुप यमन से लगे समुद्र में भी तबाही मचा रहा है. हूती ग्रुप ने साफ तौर पर ऐलान किया था कि वह इजरायल और उसके सहयोगियों के समुद्री जहाज को अपने क्षेत्र से नहीं गुजरने देंगे. हूती ग्रुप ने यह भी कहा था कि उनके इस फैसले का उल्लंघन हुआ तो उनके जहाज पर हमला किया जाएगा. इसी कड़ी में हूती ग्रुप ने इजरायल के एक और कार्गो समुद्री जहाज को निशाना बनाया है.
हूती सैन्य ग्रुप ने बीते बुधवार को एक बयान में दावा किया है कि उनकी नौसेना ने इजरायल के समुद्री जहाज 'इटर्निटी सी' को निशाना बनाया, जो फ़िलिस्तीन के उम्म अल-रशराश (इलात) बंदरगाह की ओर जा रहा था. हूती ग्रुप ने कहा कि इस समुद्री जहाज का चालक दल ने हूती नौसेना बलों के जरिए जारी की गई चेतावनियों और कॉल को नज़रअंदाज़ कर दिया था. इसी गलती की वजह से हूती ग्रुप ने इस जहाज को निशाना बनाया है. हूती ग्रुप के मुताबिक इस हमले में ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है.
हूति ग्रुप ने दावा किया है कि उनके इस हमले में इजरायल के समुद्री जहाज 'इटर्निटी सी' पूरी तरह से डूब गई, लेकिन हुती नौसेना ने जहाज के कर्मचारियों को बचा लिया है. बयान में इस बात पर जोर देते हुए कहा गया है कि लाल सागर और अरब सागर में इज़राइल से जुड़े जहाजों के आवागमन पर बैन लगाया था, जो अभी भी लागू है. हूती ग्रुप ने आखिर में कहा कि हूती ग्रुप की इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक गाज़ा पर इजरायली हमला रुक नहीं जाता है और गाजा पर लगाई गई घेराबंदी नहीं हट जाती है.