RSS चीफ मोहन भागवत मुस्लिम धर्मगुरुओं से क्यों कर रहे मुलाकात? जाने पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2853018

RSS चीफ मोहन भागवत मुस्लिम धर्मगुरुओं से क्यों कर रहे मुलाकात? जाने पूरा मामला

RSS meeting with Muslims: RSS चीफ मोहन भागवत आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं और जिम्मेदारों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

RSS चीफ मोहन भागवत मुस्लिम धर्मगुरुओं से क्यों कर रहे मुलाकात? जाने पूरा मामला

RSS meeting with Muslims: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार यानी आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान देश में समाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एक्ता को बढ़ाव देने के मुद्दे पर बातचीत होगी. RSS और इससे संबंधित कई संगठन मुस्लिम धर्मगुरुओं और जिम्मेदारों के साथ बैठक करती रहती है. इन बैठकों का मकसद मुस्लिम समाज में जागरूकता फैलाना और समावेशिता की भावना को बढ़ावा देना होता है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बैठक सुबह 10 बजे दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में होनी है. इस बैठक में RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहेंगे. ये सभी RSS में बड़े पदों पर हैं. इस बैठक में अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी सहित कई मुस्लिम धर्मगुरु भी भाग लेंगे. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच RSS से संबंधित एक संगठन है, जो मुस्लिम समुदाय में RSS की विचार धारा को फैलाने का काम करती है. RSS इसी संगठन के माध्यम से आज 24 जुलाई को मुस्लिम धर्मगुरुओं, विद्वानों और समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संवाद कर रहा है.

इससे पहले साल 2023 में, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा था कि वह एक मुल्क, एक झंडा, एक राष्ट्रगान के विचार को अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुँचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगा. वहीं, सितंबर 2022 में, मोहन भागवत ने कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की थी और देश में धार्मिक समावेशिता को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की थी. यह बैठक संघ के विचारों के प्रचार-प्रसार और धार्मिक समावेशिता के विषय को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी. बैठक में ज्ञानवापी विवाद, हिजाब विवाद और जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा हुई थी.

इस बैठक में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एस वाई कुरैशी, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल (एलजी) नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल ज़मीर उद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और व्यवसायी सईद शेरवानी जैसे कई बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.

Trending news

;