144 पुल, 32 सुरंग, 5 ओवरब्र‍िज... कैसी है म‍िजोरम में बैराबी से ऐजोल को जोड़ने वाली रेलवे लाइन?
Advertisement
trendingNow12688316

144 पुल, 32 सुरंग, 5 ओवरब्र‍िज... कैसी है म‍िजोरम में बैराबी से ऐजोल को जोड़ने वाली रेलवे लाइन?

Railway Project in Mizoram: मिजोरम और असम के बॉर्डर पर स्थित बैराबी से ऐजोल के पास बन रही ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के ल‍िए सरकार ने 8215 करोड़ रुपये मंजूर क‍िये थे. इस पर अब तक 7,714 करोड़ रुपये खर्च क‍िये जा चुके हैं. इस रेलवे लाइन के जुलाई तक शुरू होने की उम्‍मीद है. 

144 पुल, 32 सुरंग, 5 ओवरब्र‍िज... कैसी है म‍िजोरम में बैराबी से ऐजोल को जोड़ने वाली रेलवे लाइन?

Bairabi Sairang Railway Line: रेलवे की तरफ से देशभर में एक कोने से दूसरे कोने को जोड़ने पर तेजी से काम क‍िया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों रेलवे लाइन के जर‍िये जम्‍मू को कश्‍मीर घाटी से जोड़े जाने के बाद अब रेल मंत्री ने म‍िजोरम रेल लाइन को लेकर देशवास‍ियों को बड़ी सौगात दी है. मिजोरम और असम के बॉर्डर पर स्थित बैराबी से ऐजोल के पास सैरांग तक बन रही ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का काम जुलाई तक पूरा होने की उम्‍मीद है. मिजोरम के राज्यसभा सांसद के. वनलालवेना ने संसद को इस बारे में जानकारी दी.

51.38 किमी लंबी लाइन तैयार करना मुश्‍क‍िल भरा काम

प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 8,215 करोड़ रुपये मंजूर क‍िये थे. इसमें से 7,714 करोड़ रुपये पहले ही खर्च क‍िये जा चुके हैं. बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन मिजोरम की राजधानी ऐजोल को देश के बड़े रेल नेटवर्क से जोड़ती है. जब यह बनकर तैयार हो जाएगी, तो उत्तर-पूर्वी राज्यों और बाकी देश के बीच आना-जाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा. 51.38 किमी लंबी इस रेलवे लाइन को इस इलाके की भौगोलिक स्थिति के कारण बनाना आसान नहीं था. हमेशा की तरह इस बार भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने सोशल मीडिया के जर‍िये इस रेलवे लाइन की झलक द‍िखाई.

मिजोरम और असम के बीच की दूरी कम होने की उम्मीद
जब रेलवे लाइन बनकर तैयार हो जाएगी तो इस पर गुजरने वाली ट्रेन 32 अंडर ग्राउंड सुरंग, 144 पुल (55 बड़े पुल और 89 छोटे पुल), 15 कटी हुई और ढकी हुई सुरंगों, पांच ओवरब्र‍िज और छह अंडरपास से होकर गुजरेगी. ये सभी इस प्रोजेक्ट का अहम ह‍िस्‍सा हैं. नई रेलवे लाइन को चार सेक्‍शन बैराबी-होर्टोकी, हॉर्टोकी-कावनपुई, कावनपुई-मुआलखांग, और मुआलखांग-सैरांग में बांटा गया है. रेलवे लाइन के शुरू होने के बाद मिजोरम और असम के बीच की दूरी का समय तीन से चार घंटे कम होने की उम्मीद है.

इन रेलवे स्‍टेशन से होकर गुजरेगी ट्रेन
बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन पर चार स्टेशन हॉर्टोकी, कावनपुई, मुआलखांग और सैरांग होंगे. रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन पर चल रहे निर्माण कार्य की झलक दिखाई. ड्रोन से लिये गए 24 सेकंड के वीडियो में कर्मचारी रेलवे पुल को अंतिम रूप देते दिखाई दे रहे हैं. रेल मंत्री ने वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा, 'मिजोरम को जोड़ने में एक और मील का पत्थर. सैरांग के पास पूरा हुआ पुल.'

लोगों को होगी सहूल‍ियत
नई रेलवे लाइन और पुल से लोगों और सामान के ट्रांसपोर्टेशन में सहूल‍ियत होने की उम्मीद है. इससे यात्रा में कम समय लगेगा और दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचना आसान हो जाएगा. प्रोजेक्‍ट पूरा करने के दौरान अगस्त 2023 में एक दुखद घटना घटी. उस समय सैरांग के पास बन रहे रेलवे पुल का हिस्सा ग‍िरने से हादसे में कम से कम 23 मजदूरों की जान चली गई थी. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;