अनिल अंबानी के फिरने लगे दिन, जिसने कभी दफ्तर था कब्जाया, उसे ₹2730000000 देकर कंपनी को किया कर्ज फ्री, झूम उठे शेयर
Advertisement
trendingNow12812776

अनिल अंबानी के फिरने लगे दिन, जिसने कभी दफ्तर था कब्जाया, उसे ₹2730000000 देकर कंपनी को किया कर्ज फ्री, झूम उठे शेयर

Anil Ambani Company: अनिल अंबानी के दिन बदलने लगे हैं. पांच साल पहले जब अनिल अंबानी बैंक का लोन नहीं पाए थे तो यस बैंक ने मुंबई में अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के हेडक्वार्टर रिलायंस सेंटर पर कब्जा कर लिया था.

अनिल अंबानी के फिरने लगे दिन, जिसने कभी दफ्तर था कब्जाया, उसे ₹2730000000 देकर कंपनी को किया कर्ज फ्री, झूम उठे शेयर

Anil Ambani Reliance Infra Share: अनिल अंबानी के दिन बदलने लगे हैं. पांच साल पहले जब अनिल अंबानी बैंक का लोन नहीं पाए थे तो यस बैंक ने मुंबई में अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के हेडक्वार्टर रिलायंस सेंटर पर कब्जा कर लिया था. बैंक ने सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल एसेट्स एंड एनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंटरेस्ट एक्ट के तहत अनिल अंबानी का ऑफिस अपने कब्जे में ले लिया था. पांच साल बाद सीन और हालात दोनों बदले और आज अनिल अंबानी ने उसी बैंक के 273 करोड़ रुपये चुकाकर अपनी कंपनी को कर्ज मुक्त कर लिया.  

कर्ज मुक्त हुई अनिल अंबानी की कंपनी 

अनिल  अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेआर टोल रोड ने यस बैंक को दिए जाने वाले 273 करोड़ रुपये का पूरा लोन चुका दिया हैं. कंपनी ने ब्याज समेत इस लोन को चुका कर इसे कर्ज मुक्त कर लिया है. इस समझौते के साथ ही जेआरटीआर की ओर से लोन गारंटर के रूप में कंपनी के दायित्व का पूरी तरह से सेटलमेंट हो गया है. कर्ज पूरा करन के बाद अब यस बैंक लिमिटेड के पास कंपनी में कोई शेयर नहीं है.  

कर्ज मुक्त होते ही रॉकेट बने शेयर  

कंपनी की ओर से शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद से ही रिलायंस इन्फ्रा के शेयर तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. बाजार में गिरावट के बावजूद रिलायंस इंफ्रा के शेयर 1.81% की तेजी के साथ 380 रुपये पर पहुंच गए. अगर इस शेयर की बात करें तो रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों ने पिछले एक महीने में 20 फीसदी, एक साल में 77 फीसदी और 5 सालों में निवेशकों के पैसे को 10 गुना कर दिया है.  बता दें कि कंपनी को नए ऑर्डर मिल रहे हैं, रिलायंस इंफ्रा में निवेश बढ़ रहा है और अब कंपनी का कर्ज खत्म हो गया है, जिसकी बदौलत आने वाले दिनों में इस शेयर में और तेजी के संकेत मिल रहे हैं.  

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;