Gold Rate: अगर आप सोना खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करिए. सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आने वाली है. सोना आने वाले दिनों में 12000-14000 रुपये तक सस्ता हो सकता है. ये दावा हम नहीं बल्कि क्वांट म्यूचुअल फंड ने की है.
Trending Photos
Gold Rate Crash Soon: अगर आप सोना खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करिए. सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आने वाली है. सोना आने वाले दिनों में 12000-14000 रुपये तक सस्ता हो सकता है. ये दावा हम नहीं बल्कि क्वांट म्यूचुअल फंड ने की है. बता दें कि मौजूदा वक्त में रिटेल बाजार में सोने की कीमत 96,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है.
सस्ता होगा सोना
क्वांट म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो महीनों में सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. एक्सपर्ट्स का कहना है अगले 2 महीनों में सोने की कीमतों में 12 से 15 फीसदी तक की गिरावट देखी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. ये गिरावट खरीदारी का बड़ा मौका बन सकता है. बता दें कि सोने ने हाल ही में लाख रुपये के आंकड़ें को छू लिया था. भू-राजनीतिक तनाव, डॉलर में कमजोरी और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी के चलते सोने के भाव में तेजी आई, लेकिन फिर सोना धीरे-धीरे गिरने लगा है, हालांकि ये गिरावट खरीदारों को बहुत राहत देने वाला नहीं रहा. अब क्वांट म्यूचुअल फंड ने दावा किया है कि सोने में बड़ी गिरावट आने की संभावना बन सकती है. हालांकि एक्सपर्ट ने ये भी माना है कि लॉग टर्म में सोना अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. वहीं निवेशकों को अपनी पोर्टफोलियो का एक हिस्सा सोने में लगाने की सलाह दी गई है.
क्यों आ सकती है सोने में गिरावट
जानकारों के मुताबिक सोने की कीमत कई फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं, जिसमें से एक बड़ा कारण ग्लोबल इकोनॉमी है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर बनी अनिश्चितता सोने के रेट पर असर डाल सकती है. अगर ब्याज दरों में कटौती नहीं हुई तो डॉलर में मजबूती आएगी और सोना सस्ता होगा. वहीं अमेरिका में महंगाई दर और मजबूत आर्थिक आंकड़े के चलते सोने पर दवाब बढ़ सकता है. हालांकि ये गिरावट अल्पकालिक होगी ,यानी ये कि अगर आप सोने में निवेश करते हैं तो उसमें बने रहे. सोने की कीमत में आने वाली गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है.