Trending Photos
CEO Step Down: यूरोप के सबसे बड़े फास्ट फैशन प्रीमार्क के सीईओ को इस्तीफा देना पड़ा है. सीईओ को महिला के साथ खराब व्यवहार के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा है. साल 2009 से प्रीमार्क के सीईओ पद पर कार्यरत पॉल मर्चेंट को अब अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी है. बता दें कि फास्ट फैशन ब्रांड कैटेगरी में प्रीमार्क अग्रणी कंपनियों में शामिल है. यूरोप और अमेरिका के 17 देशों में 451 स्टोर हैं.
सीईओ का इस्तीफा
प्रीमार्क के सीईओ पॉल मर्चेंट ने सामाजिक परिवेश में एक महिला के प्रति अपने व्यवहार की जांच के बाद इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2009 से प्राइमार्क के सीईओ का पद संभाल रहे मर्चेंट ने संबंधित महिला के साथ अपने व्यवहार के लिए माफी मांगने के साथ अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. प्रीमार्क ने बयान में कहा कि मर्चेंट ने अपने निर्णय में त्रुटि को स्वीकार किया और उनके कार्य कंपनी के अपेक्षित मानकों से कमतर थे.
इस खुदरा विक्रेता की मूल कंपनी एसोसिएटेड ब्रिटिश फूड्स (एबीएफ) ने कहा कि उसके वित्त निदेशक इयोन टोंग को प्राइमार्क का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है.एबीएफ ने कहा कि मर्चेंट मामले की जांच बाहरी वकीलों ने की थी और मर्चेंट ने जांच में सहयोग भी किया था. कंपनी ने कहा कि वह सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. एपी