5 महीने के हाई पर क्रूड ऑयल, लेकिन भारत में नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए सरकार ने की कौन सी तैयारी
Advertisement
trendingNow12806834

5 महीने के हाई पर क्रूड ऑयल, लेकिन भारत में नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए सरकार ने की कौन सी तैयारी

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि देश के कच्चे तेल आपूर्तिकर्ताओं की संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जो कि पहले 27 थी.

 5 महीने के हाई पर क्रूड ऑयल, लेकिन भारत में नहीं बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए सरकार ने की कौन सी तैयारी

Crude Oil: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि देश के कच्चे तेल आपूर्तिकर्ताओं की संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जो कि पहले 27 थी. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि  इजरायल और ईरान संघर्ष के बीच मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि देश में पेट्रोल-डीजल की कोई कमी नहीं है और इस समय चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. वर्तमान में दुनिया में कच्चे तेल की कोई कमी नहीं है और हमारे कच्चे तेल आपूर्तिकर्ताओं की संख्या अब बढ़कर 40 हो गई है, जो कि पहले 27 थी. इसके अलावा हम स्वयं भी कच्चे तेल का उत्पादन कर रहे हैं। हमारा आउटपुट भी बढ़ रहा है और हमारे पास काफी स्टॉक है. 

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारा काम देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है. अब इस योजना का लाभ 10.33 करोड़ गरीब परिवारों को मिल रहा है. पहले केवल शहरी इलाकों तक ही गैस सिलेंडर की सुविधा सीमित थी, लेकिन मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि देश के ग्रामीण इलाकों में भी एलपीजी सिलेंडर आसानी से पहुंचे। 2014 में हमने बायोफ्यूल ब्लेंडिंग 1.4 प्रतिशत से शुरू की थी, जो आज 20 प्रतिशत पर पहुंच गई है. 

उन्होंने कहा कि  भारत वर्तमान में दो ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुका है और 6.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ रहा है. इसी रफ्तार से आने वाले समय में देश आठ ट्रिलियन डॉलर तक की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. देश की अर्थव्यवस्था बढ़ने का असर प्रत्यक्ष तौर पर नागरिकों पर पड़ता है. देश में आर्थिक गतिविधि भी बढ़ती है और प्रति व्यक्ति आय में इजाफा होता है. दुनिया इंटरकनेक्टेड है इसलिए गुड्स और सर्विसेज का एक्सचेंज बढ़ेगा. अर्थव्यवस्था बढ़ने से दुनिया में आपकी स्वीकार्यता बढ़ती है .

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;