नमो भारत ट्रेन को लेकर NCRCTC का बड़ा फैसला, शुरू की ये फैसिलिटी, यात्रियों को क्या होगा फायदा?
Advertisement
trendingNow12814636

नमो भारत ट्रेन को लेकर NCRCTC का बड़ा फैसला, शुरू की ये फैसिलिटी, यात्रियों को क्या होगा फायदा?

Delhi Ghaziabad Meerut RRTS Corridor: नमो भारत ट्रेनों में छूटी और खोई वस्तुओं को यात्रियों तक वापस पहुंचाने के उद्देश्य से NCRTC ने गाजियाबाद स्टेशन पर 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर बनाया है. 

नमो भारत ट्रेन को लेकर NCRCTC का बड़ा फैसला, शुरू की ये फैसिलिटी, यात्रियों को क्या होगा फायदा?

Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों में छूटी और खोई वस्तुओं को यात्रियों तक वापस पहुंचाने के उद्देश्य से NCRTC ने गाजियाबाद स्टेशन पर 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर बनाया है. इस सेंटर की मदद से अब तक यात्रियों द्वारा भूली गई 160 से अधिक मूल्यवान वस्तुएं वापस लौटाई गई हैं.

लौटाई गई वस्तुओं में महंगे लैपटॉप, स्मार्टफोन, रिस्ट-वॉच, एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स, मेडिकल रिपोर्ट्स, कैश- वॉलेट्स, इयर बड्स, ब्लूटूथ डिवाइस, ट्रॉली बैग्स, आईपैड, कार और बाइक की चाबियां, किताबें और कपड़ों समेत अन्य सामान शामिल हैं.

अक्टूबर 2023 में हुई थी शुरुआत

नमो भारत कॉरिडोर पर अक्टूबर 2023 में नमो भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. सेवाओं में विस्तार के साथ वर्तमान में दिल्ली के न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक नमो भारत सेवाएं उपलब्ध हैं. नमो भारत सेवाएं शुरू होने से लेकर अब तक नमो भारत ट्रेनों में तैनात ट्रेन अटेंडेंट्स की बेहद अहम भूमिका रही है.

ट्रेन अटेंडेंट ही, ट्रेन में छूटी हुई लावारिस वस्तुओं को मिलने पर तत्काल 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर पहुंचाने में सहयोग करते हैं. हर ट्रेन में तैनात ट्रेन अटेंडेंट चलती ट्रेन में निरंतर राउंड लेते रहते हैं और ट्रेन में यात्रियों द्वारा भूली गई वस्तुओं समेत ट्रेन के अंदर की सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करते हैं.

यात्रियों को क्या करना होगा?

नमो भारत कनेक्ट ऐप में मौजूद 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर के विकल्प में जाकर यात्री नमो भारत स्टाफ को मिली वस्तुओं की सूची में अपने खोए सामान की जानकारी हासिल करके सामान को वापस लेने के लिए दावेदारी कर सकते हैं. यह प्रक्रिया बेहद आसान है. नमो भारत कनेक्ट ऐप में 'लॉस्ट एंड फाउंड' विकल्प में जाकर अपनी वस्तु की पहचान करने के बाद यात्री गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन में बने 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर में संपर्क कर सकते हैं.

टॉल फ्री नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क

सामान लौटाने के लिए निर्धारित वेरिफिकेशन के बाद उनका सामान उन्हें वापस मिल सकता है. इसके साथ ही यात्री सामान छूटने के बाद तत्काल जानकारी के लिए संबंधित स्टेशन के कंट्रोलर से भी संपर्क कर सकते हैं. सभी स्टेशनों के कंट्रोल रूम के नंबर भी नमो भारत कनेक्ट ऐप के स्टेशन फेसिलिटीज ऑप्शन में उपलब्ध हैं. इसके साथ ही यात्री नमो भारत के हेल्पलाइन नंबर 08069651515 पर भी कॉल करके अपने सामान के संबंध में सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

वहीं, जो यात्री नमो भारत ऐप का इस्तेमाल नहीं करते, वे सीधे गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचकर 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर में अपने सामान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अगर यात्री का सामान 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर में मौजूद होगा तो वहां से उनका सामान लौटा दिया जाएगा. 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर में जमा सामान के लिए अगर 6 महीनों के भीतर कोई दावेदारी नहीं की जाती है तो उस सामान को निर्धारित प्रक्रिया के तहत नष्ट करने का प्रावधान भी है.

(इनपुट-IANS)

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;