अमेर‍िकी केंद्रीय बैंक ने उठाया यह कदम, धड़ाम को गया सोना-चांदी; घटकर क्‍या रहा गया रेट?
Advertisement
trendingNow12809127

अमेर‍िकी केंद्रीय बैंक ने उठाया यह कदम, धड़ाम को गया सोना-चांदी; घटकर क्‍या रहा गया रेट?

Fed Reserve Interest Rate: फेड र‍िजर्व की तरफ से सोने और चांदी की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िये जाने से सर्राफा बाजार को झटका लगा है. इसका असर यह रहा क‍ि शुक्रवार के कारोबार में सोने और चांदी में ग‍िरावट देखी गई. 

अमेर‍िकी केंद्रीय बैंक ने उठाया यह कदम, धड़ाम को गया सोना-चांदी; घटकर क्‍या रहा गया रेट?

Gold-Silver Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में चल रही उठा-पटक के बीच शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत टूट गई. इसके अलावा एमसीएक्‍स (MCX) पर भी दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्‍त ग‍िरावट देखी गई. जानकारों का कहना है क‍ि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं करने और आने वाले समय में कटौती क‍िये जाने की संभावना से सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि केंद्रीय बैंक को टैरिफ और अन्य कारणों के बीच आने वाले महीनों में महंगाई दर में ग्रोथ की उम्मीद है, जो एक सतर्क पॉल‍िसी रुख को मजबूत करता है.

50 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती का अनुमान

दूसरी तरफ बाजारों ने शुरुआत में पॉज‍िट‍िव र‍िस्‍पांस द‍िया. पॉवेल की तरफ से उम्मीदों को कम करते हुए दोहराया गया क‍ि कम और स्थिर बेरोजगारी के साथ फेड कोई भी कदम उठाने से पहले डेटा को देखने की अच्छी स्थिति में है. हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि सितंबर में एक लाइव बैठक हो सकती है. फेड को अभी भी 2025 में कुल 50 बेस‍िस प्‍वाइंट अंक की दर कटौती का अनुमान है, लेकिन 2026 और 2027 में महज 25 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती की उम्मीद है.

हाज‍िर बाजार में क्‍या रहा सोने-चांदी का हाल?
हाज‍िर बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों की कीमत में ग‍िरावट देखी गई. https://ibjarates.com पर जारी रेट के अनुसार 20 जून को 24 कैरेट वाला सोना 265 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम ग‍िरकर 98503 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरी तरफ चांदी के रेट में करीब 2000 रुपये क‍िलो की ग‍िरावट देखी गई. चांदी एक द‍िन पहले के रेट 107343 रुपये प्रत‍ि क‍िलो से ग‍िरकर 105592 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इसी तरह 23 कैरेट गोल्‍ड का रेट घटकर 98109 रुपये, 22 कैरेट गोल्‍ड 90229 रुपये और 20 कैरेट वाला सोना 73878 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गई.

एमसीएक्‍स का हाल
एमसीएक्‍स पर भी शुक्रवार को सोने और चांदी में ग‍िरावट देखी गई. दोपहर के समय सोना 664 रुपये की ग‍िरावट के साथ 98665 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया. इसी तरह चांदी 1004 रुपये प्रत‍ि क‍िलो टूट गई और इसे 106389 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर कारोबार करते देखा गया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में कमोडिटी रिसर्च के सीन‍ियर एनाल‍िस्‍ट मानव मोदी ने कहा, 'पॉवेल ने जोर देकर कहा कि ये पूर्वानुमान खासकर महंगाई के रुझानों पर ज्‍यादा निर्भर हैं.

ज‍ियो-पॉल‍िट‍िकल टेंशन ने मार्केट की अन‍िश्‍च‍ितता को बढ़ा दिया है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल संघर्ष पर ईरान के साथ बातचीत का विचार पेश किया है और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ ठोस शांति वार्ता के लिए तत्परता व्यक्त की है.' इजरायल और ईरान पर अभी क‍िसी तरह का सॉल्‍यूशन नहीं निकला है और युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है, हालांकि कीमतों में ढील की उम्मीदें कीमतों पर भारी पड़ रही हैं.

उन्होंने कहा क‍ि अमेरिका में वीकली बेरोजगारी के दावे भी उम्मीदों से कम बताए गए, जिससे कीमत को झटका लगा. अस्थिरता कम हो सकती है क्योंकि पब्‍ल‍िक हॉलीडे के कारण अमेरिकी मार्केट बंद हैं.' मेहता इक्‍व‍िटीज लिमिटेड के कमोडिटीज वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री के अनुसार, सोने और चांदी की कीमतें हाल के उच्च स्तर से गिरकर एक सप्ताह के निचले स्तर के करीब पहुंच गई हैं और तीन सप्ताह में पहली बार साप्ताहिक गिरावट की ओर बढ़ रही हैं. (इनपुट IANS से भी) 

Trending news

;