भव‍िष्‍यवाणी सस्‍ते की...फ‍िर भी महंगा हुआ सोना, चढ़कर फ‍िर एक लाख पर पहुंचा रेट; जान‍िए अपने शहर का दाम
Advertisement
trendingNow12788068

भव‍िष्‍यवाणी सस्‍ते की...फ‍िर भी महंगा हुआ सोना, चढ़कर फ‍िर एक लाख पर पहुंचा रेट; जान‍िए अपने शहर का दाम

gold and silver price: ट्रेड वार की बढ़ती आशंका के बीच सोना प‍िछले द‍िनों चढ़कर एक लाख रुपये के लेवल पर पहुंच गया. ट्रंप की तरफ से राहत द‍िये जाने के बाद इसमें ग‍िरावट आई थी. लेक‍िन एक बार फ‍िर से यह लाख रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया है.

भव‍िष्‍यवाणी सस्‍ते की...फ‍िर भी महंगा हुआ सोना, चढ़कर फ‍िर एक लाख पर पहुंचा रेट; जान‍िए अपने शहर का दाम

Gold Rates Today In India, June 5: एक द‍िन पहले ही ब्रोकरेज हाउस की तरफ से सोने की कीमत में 15000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक की ग‍िरावट आने का संभावना जताई गई थी. लेक‍िन इसके एक द‍िन बाद ही गुरुवार को सोने की कीमत में तेजी देखी गई. माना जा रहा है क‍ि आर्थिक अन‍िश्‍च‍ितता और अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण न‍िवेशक परेशान हुए हैं. इन आंकड़ों में सर्व‍िस सेक्‍टर में गिरावट देखी गई है. मार्च 2023 के बाद से सबसे कम प्राइवेट नौकरियों की ग्रोथ शामिल है. इन सभी के बाद यह उम्मीद बढ़ गई है क‍ि इस साल अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेड) कम से कम दो बार ब्याज दर में कमी करेगा.

एमसीएक्‍स पर आई ग‍िरावट

मुंबई में गुरुवार को 24 कैरेट वाले सोने का रेट चढ़कर 99,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा 22 कैरेट वाले गोल्‍ड का रेट 91,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. दूसरी तरफ मुंबई में चांदी की कीमत 2000 रुपये बढ़कर 1,04,000 रुपये प्रति किलो हो गई. सोने की कीमत पर 3% GST लगाने के बाद मुंबई में सोने का रेट 1,02,588 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह के कारोबार के दौरान सोना 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. हालांकि, चांदी में 0.18 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह 1,01,477 रुपये किलो पर कारोबार कर रही थी.

रोजगार से जुड़ी र‍िपोर्ट पर रहेगी नजर
24 कैरेट गोल्‍ड को सबसे ज्‍यादा प्‍योर‍िटी के ल‍िए जाना जाता है. इसके अलावा, 22 कैरेट गोल्‍ड मजबूती और हमेशा सुंदर दिखने के कारण ज्‍वैलरी पसंद करने वालों और निवेशकों दोनों के बीच पसंदीदा है. goodreturns.in के अनुसार गुरुवार को मुंबई में चांदी की कीमत 2000 रुपये बढ़कर 1,04,000 रुपये किलो हो गई.  फेड (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) के अधिकारी ब्‍याज दर घटाने को लेकर सतर्क हैं. खासकर नए टैरिफ (इम्‍पोर्ट ड्यूटी) और अमेरिका-चीन ट्रेड बातचीत में आ रही रुकावट के बीच चल रहे व्यापार‍िक तनाव के कारण. अब निवेशकों की नजर शुक्रवार को आने वाली रोजगार से जुड़ी र‍िपोर्ट पर होगी.

आपके शहर में सोने की क्‍या कीमत?
गोल्‍ड की कीमत शहर के ह‍िसाब से अलग-अलग रहती है. द‍िल्‍ली और जयपुर में गुरुवार यानी 5 जून को 24 कैरेट सोने का रेट 99750 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, अहमदाबाद व पटना में 99650 रुपये, मुंबई, हैदराबाद चेन्‍नई, बेंगलुरू और कोलकाता में दाम चढ़कर 99,600 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

https://ibjarates.com पर क्‍या हैं रेट?
इंड‍ियन बुल‍ियन ज्‍वैलरी एसोस‍िएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से गुरुवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड का रेट चढ़कर 97291 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा 22 कैरेट वाला सोना 96901 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 89119 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 72968 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा चांदी का रेट भी आज चढ़कर 101298 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

सोने की कीमत में आ सकती है ग‍िरावट
ब्रोकरेज हाउस क्‍वांट म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट में एक द‍िन पहले कहा गया था क‍ि पिछले कुछ महीनों में जोरदार बढ़ोतरी के बाद सोने की कीमत अगले दो महीने में 12-15% तक गिर सकती हैं. क्‍वांट म्यूचुअल फंड ने हाल‍िया 'जून 2025 फैक्टशीट' में कहा कि 'सोना अपने र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुका है और अगले दो महीने में इसके डॉलर के मुकाबले 12-15% तक गिरने की संभावना है. ब्रोकरेज हाउस की तरफ से कहा गया क‍ि हमारा मीड‍ियम और लॉन्‍ग टर्म का नजर‍िया भी उतना ही पॉज‍िट‍िव है. आपके पोर्टफोलियो में एक अच्छा हिस्सा कीमती धातुओं (जैसे सोना) में लगाया जाना चाहिए. 

Trending news

;