अब क्‍या सवा लाख पर पहुंचेगा सोने का रेट? चीन की चाल से गोल्‍ड में तेजी, अमेर‍िका भी रगड़ेगा 'नाक'
Advertisement
trendingNow12794580

अब क्‍या सवा लाख पर पहुंचेगा सोने का रेट? चीन की चाल से गोल्‍ड में तेजी, अमेर‍िका भी रगड़ेगा 'नाक'

Gold Investment Future: ज‍ियो पॉल‍िट‍िकल टेंशन के बीच दुनिया का मॉनेटरी स‍िस्‍टम बदल रहा है. इस बीच सोना फिर से द‍िन पर द‍िन मजबूत हो रहा है. चांदी का दाम भी र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद द‍िन पर द‍िन ऊपर चढ़ रहा है. 

अब क्‍या सवा लाख पर पहुंचेगा सोने का रेट? चीन की चाल से गोल्‍ड में तेजी, अमेर‍िका भी रगड़ेगा 'नाक'

China Gold Strategy: दुन‍िया में तनाव बढ़ने के साथ न‍िवेशक सुरक्षित र‍िटर्न की तरफ फोकस करते हैं. ट्रंप अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि के तौर पर शपथ ल‍िये जाने के बाद ट्रेड वार के माहौल के बीच सोना ज‍िस तेजी से ऊपर चढ़ा, उसकी उम्‍मीद नहीं थी. इसका असर यह हुआ क‍ि सोना और चांदी, दोनों ही धातुएं अपने र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. ज‍ियो पॉल‍िट‍िकल टेंशन के बीच दुनिया का मॉनेटरी स‍िस्‍टम बदल रहा है. इस बीच सोना फिर से द‍िन पर द‍िन मजबूत हो रहा है. चांदी का दाम भी र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद द‍िन पर द‍िन ऊपर चढ़ रहा है. इस बीच कुछ जानकारों की तरफ से यह भी दावा क‍िया जा रहा है सोना अगले दो महीने में 10 से 15 प्रत‍िशत तक नीचे आ सकता है. सरल भाषा में बात करें तो उनकी तरफ से सोने के रेट ग‍िरकर 85000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आने की संभावना जताई गई है.

ज्‍यादा से ज्‍यादा सोना रखने के लिए प्रोत्साहन

वीकेंड इनवेस्टिंग के फाउंडर अलोक जैन (Alok Jain) ने सोने और चांदी के दाम में आ रहे बदलाव को लेकर अपना नजर‍िया रखा है. उन्होंने अपने X हैंडल पर ल‍िखा, चीन की तरफ से अपने देशवास‍ियों को ज्‍यादा से ज्‍यादा सोना रखने के लिए प्रोत्साहित क‍िया जा रहा है. अलोक जैन ने एक्‍स हैंडल पर ल‍िखा क‍ि चीन गोल्‍ड ड‍िमांड बढ़ाने, सोने के ट्रेड को एक्‍सपेंड करने और चीन व म‍िड‍िल ईस्‍ट में शंघाई गोल्‍ड एक्‍सचेंज (Shanghai Gold exchange) शुरू करने का प्‍लान कर रहा है. उन्होंने ल‍िखा, 'वे (चीन के लोग) जानते हैं कि आने वाला समय सोने का है.'

डॉलर की ताकत को कम करने का प्‍लान
चीन की तरफ से यह कदम तब उठाया जा रहा है जबकि भारत में गोल्‍ड लोन पर रोक और आयात पर ज्यादा टैक्‍स लगाया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों जेनेवा ट्रेड एग्रीमेंट के जर‍िये अमेरिका और चीन के बीच का तनाव कम हुआ. लेकिन चीन की तरफ से बड़ी स्‍ट्रेटजी पर काम क‍िया जा रहा है. वह अपने फाइनेंश‍ियल स‍िस्‍टम में सोने और युआन (चीन की मुद्रा) पर फोकस कर डॉलर की ताकत को कम करना चाहता है. मार्च 2025 में चीन बैंकिंग एंड इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटरी कमीशन (CBIRC) की तरफ से नया नियम जारी किया. इसके तहत इंश्‍योरेंस कंपनियों को 32 ट्रिलियन युआन (4.5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा) की संपत्ति का कम से कम 1% फ‍िजि‍कल गोल्‍ड में इनवेस्‍ट करने का न‍िर्देश द‍िया गया है. इस बदलाव से चीन से एक बार फ‍िर गोल्‍ड मार्केट में अरबों रुपये का न‍िवेश जा सकता है.

SHFE को इंश्‍योरेंस कंपनियों के लिए खोल दिया गया
इसके लिए शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज (SHFE) को इंश्‍योरेंस कंपनियों के लिए खोल दिया गया है. इससे वे सीधे तौर पर सोने की खरीद कर सकते हैं. SHFE की तरफ से यह भी कहा गया क‍ि यह पहला मौका है जब इंश्‍योरेंस कंपनियों को इस तरह का मौका द‍िया गया है. साल 2024 की शुरुआत में चीन के केंद्रीय बैंक ने अपने देशवास‍ियों को सोना खरीदने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया गया. इससे सोने की खपत एक साल के दौरान 34% तक बढ़ गई. दुन‍ियाभर के केंद्रीय बैंकों की तरफ से इन द‍िनों सोने में ज्‍यादा से ज्‍यादा न‍िवेश पर फोकस क‍िया जा रहा है.

चीन और भारत में सोना
चीन की तरफ से प‍िछले 25 साल (साल 2000 से) अपने गोल्‍ड र‍िजर्व को बढ़ाया जा रहा है. यह 395 टन से बढ़कर 2,200 टन से ज्यादा हो गया है. जानकारों का मानना है कि यह आने वाले समय में 5,000 टन से ज्‍यादा हो सकता है. दूसरी तरफ भारत में पर‍िवार की मह‍िलाओं के पास 25,000 टन से ज्यादा सोना है, जो ज्‍वैलरी के रूप में विरासत और सेफ्टी के ल‍िये रखा जाता है. फिर भी भारत सरकार गोल्‍ड से जुड़ी पॉल‍िसी पर सख्त है. 

Trending news

;