Gold-Silver Price: एक दिन पहले सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमत में शुरुआती तेजी देखी गई. इसका कारण मूडीज की तरफ से अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 'Aaa' से 'Aa1' करना रहा.
Trending Photos
Gold Rate Today: पिछले दिनों अप्रैल के महीने में सोने की कीमत के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद अब इसकी कीमत में नेशनल और इंटर नेशनल लेवल पर गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के जून फ्यूचर्स 92,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, यह पूर्व स्तर से 332 रुपये कम है. इसी तरह चांदी के जुलाई फ्यूचर्स 95,172 रुपये प्रति किलो पर खुले, जिसमें 281 रुपये की कमी आई. सोने की कीमत अपने रिकॉर्ड लेवल 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6,513 रुपये कम हो चुकी है. पिछले हफ्ते कीमत में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन कुल मिलाकर कीमतें स्थिर रहीं.
एमसीएक्स और सर्राफा बाजार में मिला-जुला रुख
सोने की कीमत में मंगलवार को एमसीएक्स (MCX) और सर्राफा बाजार में मिला-जुला रुख देखा गया. मंगलवार को एमसीएक्स (MCX) सोने की कीमत में तेजी और सर्राफा बाजार में गिरावट देखी गई. https://ibjarates.com की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को सोना 500 रुपये से ज्यादा गिर गया. इसी तरह चांदी में भी करीब 1000 रुपये की गिरावट देखी गई. 23 कैरेट वाला सोना गिरकर 92685 रुपये, 22 कैरेट का रेट 85241 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 69794 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मंगलवार को चांदी की कीमत 94954 रुपये प्रति किलो पर देखी गईं.
जून डिलीवरी वाले सोने में आई तेजी
हालांकि दूसरी तरफ एमसीएक्स पर आज तेजी देखी गई. जून डिलीवरी वाला सोना 300 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 93610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. चांदी की कीमतें भी 174 रुपये चढ़कर 95453 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रही है. एक दिन पहले सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमत में शुरुआती तेजी देखी गई. इसका कारण मूडीज की तरफ से अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 'Aaa' से 'Aa1' करना रहा. लेकिन रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की उम्मीद ने सुरक्षित निवेश की मांग को कम किया, जिससे सोने की कीमत 3,320 डॉलर और चांदी की कीमत 32.20 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गई.
अमेरिकी डॉलर का असर
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (DXY) 100.36 के करीब रहा जो 0.07% कम है. डॉलर की कमजोरी ने सोने और चांदी की कीमत को कुछ सपोर्ट किया. मूडीज ने अमेरिका के बढ़ते कर्ज के कारण रेटिंग घटाई, जिससे सोने और चांदी में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी. लेकिन रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की उम्मीद ने कीमत की बढ़त को रोक दिया. जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इस कारण डॉलर इंडेक्स की अस्थिरता और रूस-यूक्रेन शांति वार्ता है. उम्मीद जताई जा रही है कि सोना गिरकर 3,120 डॉलर प्रति औंस और चांदी 31.40 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर आ सकती है.