Silver Price: सोने के मुकाबले चांदी की कीमत में सोमवार को मामूली गिरावट देखी गई. IBJA की वेबसाइट के अनुसार सोमवार के कारोबारी सत्र में चांदी में मामूली गिरावट देखी गई.
Trending Photos
Gold Price Today: सोने की कीमत में पिछले काफी समय से उठा-पटक का दौर देखा जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से यूरोपीय यूनियन (EU) के साथ ट्रेड डील पर बातचीत के लिए टाइम लिमिट 9 जुलाई तक बढ़ाए जाने के बाद सोने की कीमत में गिरावट देखी गई. ट्रंप के फैसले का असर सोमवार को भारतीय बाजार के साथ ही एमसीएक्स (MCX) पर भी देखने को मिला. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के 5 जून 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.76 प्रतिशत घटकर 95,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के 4 जुलाई 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत करीब 98,048 रुपये प्रति किलो थी.
कितने रुपये घटा सोने का रेट?
वायदा के साथ हाजिर बाजार में भी सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम घटकर 95,382 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जो कि शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में 95815 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस तरह इसमें 432 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई. इसके अलावा 22 कैरेट सोने का दाम घटकर 87,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है जो कि पहले 87767 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 18 कैरेट सोने की कीमत घटकर 71,537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, यह पहले 71,861 रुपये पर थी.
हाजिर बाजार में चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखी गई है. चांदी का भाव 54 रुपये प्रति किलो बढ़कर 97,710 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 96,909 रुपये प्रति किलो के लेवल पर था. एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि बड़े संस्थानों की तरफ से बॉन्ड खरीद में ग्रोथ सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर बदलाव का संकेत है. इससे ग्लोबल लेवल पर सोने का आकर्षण बढ़ रहा है. त्रिवेदी का कहना है कि आने वाले सत्र में सोने के दाम 95,000 से 96,500 रुपये के बीच बिजनेस करने की उम्मीद है.