Gold Price 9th June: पिछले हफ्ते, सोना चढ़कर चार सप्ताह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. दूसरी तरफ घरेलू बाजार में चांदी की कीमत एक लाख रुपये ऊपर चली गई. इसका कारण अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना और वैश्विक अनिश्चितता का बढ़ना है.
Trending Photos
Gold Price Prediction Today: पिछले दिनों सोने की कीमत के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पिछले हफ्ते पीली धातु के रेट में तेजी आने के बाद सोमवार को यह नीचे गिर गया. ऐसे में निवेशक काफी चिंतित हैं, वो यह तय नहीं कर पा रहे कि आने वाले समय में महंगी धातु का क्या रुख रहेगा? सोने को मुश्किल और अनिश्चित समय में सुरक्षित निवेश माना जाता है. तेजी से बदलते जियो-पॉलिटिकल और व्यापारिक हालात के बीच सोने के दाम ने निवेशकों को सोच में डाल दिया है.
सोना चढ़कर चार सप्ताह के रिकॉर्ड लेवल पर
इस हफ्ते सोने की कीमत का अनुमान क्या है और निवेशकों को क्या करना चाहिए? इस बारे में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी ने अपनी राय रखी है. पिछले हफ्ते, सोना चढ़कर चार सप्ताह के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. दूसरी तरफ घरेलू बाजार में चांदी की कीमत एक लाख रुपये ऊपर चली गई. इसका कारण अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना और वैश्विक अनिश्चितता का बढ़ना है. चांदी ने हफ्ते में सबसे ज्यादा उछाल देखा, जिसमें पिछले सत्र के दौरान 2.7% की तेजी आई. निवेशक अमेरिका-चीन ट्रेड एग्रीमेंट की चिंता के बीच सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं.
अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पर नजर
अमेरिका और चीन के बीच होने वाली व्यापारिक बातचीत बाजार की दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभाएगी. यूरोपीय आयोग भी अमेरिका से आयात शुल्क (टैरिफ) कम करने की मांग कर रहा है. इससे ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. इस बीच, रूस ने यूक्रेन से जंग खत्म करने के लिए क्षेत्रीय रियायतों की मांग की है, जिससे जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई है.
चांदी 13 साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई
अमेरिका के कमजोर मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के आंकड़ों के साथ ही निजी पेरोल डेटा ने मंदी की चिंता को बढ़ा दिया है. हालांकि, नॉन-एग्रीकल्चर पेरोल डेटा उम्मीद से बेहतर रहा, जिसने लेबर मार्केट में मजबूती दिखाई. इससे निवेशकों की धारणा मिली-जुली रही. चांदी की भी मांग बढ़ रही है और यह 13 साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. सोना-चांदी रेश्यो में भी तेज गिरावट आई है, जो चांदी की ताकत को दिखाता है.
राजनीतिक अस्थिरता के बीच चांदी में बढ़ा निवेश
चांदी में ईटीएफ इनवेस्टमेंट से और समर्थन मिला, जो ग्लोबल आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता के बीच निवेशकों की बढ़ती रुचि को दिखाता है. इस हफ्ते अमेरिका और चीन के सीपीआई (CPI) डेटा पर नजर रहेगी. निवेशकों को इन आंकड़ों और वैश्विक घटनाओं पर फोकस करना चाहिए, ताकि सोने और चांदी में सही इनवेस्टमेंट का फैसला किया जा सके.
आज का सोने-चांदी का रेट
हाजिर बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया. सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान सोना करीब 1600 रुपये टूट गया. दूसरी तरफ चांदी के दाम 800 रुपये प्रति किलो से ज्यादा ऊपर चढ़ गए. 24 कैरेट वाला सोना सोमवार को गिरकर 95718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसके अलावा 23 कैरेट वाला सोना 95335 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला गोल्ड 87678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी का रेट सोमवार को 105290 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.