र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद लगातार नीचे आ रहा सोना, आज फ‍िर धड़ाम; घटकर क्‍या रह गया रेट?
Advertisement
trendingNow12757520

र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद लगातार नीचे आ रहा सोना, आज फ‍िर धड़ाम; घटकर क्‍या रह गया रेट?

Gold Price Today: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार को लेकर तनाव कम होने के साथ ही सोने की मांग में गिरावट देखी गई. इसका असर सोने की कीमत के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल, न‍िवेशकों के बीच सोने की मांग सुरक्ष‍ित न‍िवेश के रूप में घट गई है. 

र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद लगातार नीचे आ रहा सोना, आज फ‍िर धड़ाम; घटकर क्‍या रह गया रेट?

Gold and Silver Price: प‍िछले द‍िनों अमेर‍िकी तरफ से रेस‍िप्रोकल टैर‍िफ का ऐलान क‍िये जाने के बाद शेयर बाजार में गि‍रावट और सोने की कीमत में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. इस दौरान सोना चढ़कर एक लाख रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. अब जब अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार को लेकर तनाव कम हो गया है तो बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट देखी गई. इसके साथ ही सुरक्ष‍ित न‍िवेश के रूप में सोने की मांग घट गई. निवेशकों की नजर अब अमेरिकी महंगाई दर के डाटा पर है, ताकि फेडरल रिजर्व की ब्याज दर पॉल‍िसी का अंदाजा लगाया जा सके.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 0.4% गिरकर 3,234.32 डॉलर प्रति औंस हो गई. अमेरिकी सोना वायदा 0.3% कम होकर 3,237.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा. कैपिटल डॉट कॉम के एनाल‍िस्‍ट काइल रोडा ने कहा, 'अमेरिकी ट्रेड पॉल‍िसी में पॉज‍िट‍िव बदलाव से सोने की मांग कम हो रही है. 3,200 डॉलर का लेवल अहम सपोर्ट है.' अमेरिका की तरफ से चीनी इम्‍पोर्ट पर टैरिफ घटाने का फैसला किया गया है और राष्ट्रपति ट्रंप ने हायर टैरिफ को फिर से लागू नहीं करने की बात कही है.

भारत में सोने की कीमत
बुधवार को सोने की कीमत में ग‍िरावट देखी गई. https://ibjarates.com के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना ग‍िरकर 93775 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 93401 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 85899 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट का दाम 70322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. एलकेपी सिक्योरिटीज के एनाल‍िस्‍ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, 'टैरिफ में कमी से सोने की मांग घटी है. 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सपोर्ट लेवल है और 95,000 रुपये अगला प्रतिरोध है.'

अमेरिकी डेटा पर फोकस
अप्रैल में अमेरिकी कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (CPI) 0.2% बढ़ा, जो बाजार की उम्मीद से कम था. अब निवेशक कल आने वाले उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) डेटा का इंतजार कर रहे हैं. बाजार को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व सितंबर से ब्याज दर में कटौती शुरू करेगा. कम ब्याज दर और महंगाई की चिंता में सोना अच्छा प्रदर्शन करता है.

जानकारों का कहना है क‍ि प‍िछले पांच साल के दौरान सोने की कीमत दोगुनी हो गई. यह करेंसी इनस्‍टेबि‍लि‍टी और ज‍ियो पॉल‍िट‍िकल र‍िस्‍क के खिलाफ सेफ्टी देता है. उन्होंने सोने की कीमत बढ़ने के तीन कारण बताए ग्‍लोबल टेंशन, अमेरिका में मंदी का डर और कमजोर डॉलर. यद‍ि कीमत 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल के आसपास बनी रहती हैं तो यहां पर खरीदारी करना सही मौका हो सकता है. 

Trending news

;