10 Gram Gold Rate Today: सोने की कीमत ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि लोगों के लिए ज्वैलरी खरीदना दूभर हो गया है. मुश्किल तो उनके लिए सबसे ज्यादा है, जिनके घरों में आने वाले दिनों में शादी या कोई फंक्शन है .
Trending Photos
Gold Rate: सोने की कीमत ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि लोगों के लिए ज्वैलरी खरीदना दूभर हो गया है. मुश्किल तो उनके लिए सबसे ज्यादा है, जिनके घरों में आने वाले दिनों में शादी या कोई फंक्शन है . चूंकि भारतीय परंपरा में किसी भी शुभ काम, शादी-ब्याह के मौके पर सोना शुभ का प्रतीक होता है, लेकिन तरह से सोने के दाम आसमान छू रहे हैं, लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है.
सोना हुआ महंगा, कीमत लाख रुपये के पार
सोमवार को सोना लगातार चौथे कारोबारी सत्र में महंगा हो गया. सोने की कीमत दो महीने के उच्चतम मूल्य पर पहुंच गई. 16 जून 2025 को दिल्ली में 10 ग्राम वाले सोने की कीमत 1,01,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत लगभग 93,200 रुपए पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,00,314 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट वाले सोने का रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी के रेट के मुताबिक सोमवार को 999 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 99214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. 995 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 98817 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 916 फीसदी शुद्धता वाले सोने का रेट 90880 रुपये और 750 फीसदी शुद्धता वाले सोने का रेट 74411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
क्यों चढ़ रहा है सोने का भाव
सोना हमेशा से सुरक्षित निवेश समझा जाता है. जिस तरह से मौजूदा वक्त में भू-राजनैतिक स्थितियां बनी हुई है उसने सोने की मांग बढ़ा दी है. निवेशक सोने में अपनी इंवेस्टमेंट बढ़ा रहे हैं. सोने के दाम में तेजी आ रही है. जानकारों की माने तो इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने सोने को सेफ हेवन के तौर पर निवेशकों का चहेता बना दिया है. ईरानी ठिकानों पर इजरायली हमले ने सोने की कीमतों में तेजी आई है. अगर तनाव और बढ़ता है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. यानी सोना खरीदने के लिए 1 लाख रुपये भी कम पड़ेगा.
कमजोर रुपये से सोना मजबूत
युद्ध की वजह से वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत में तेजी तो आ ही रही है. दूसरी ओर भारतीय रुपये में जारी गिरावट इसे और सपोर्ट कर रहे हैं. डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते सोने की कीमते बढ़ रही है. रुपये की कीमत गिरने की वजह से आयातित सोने की लागत और बढ़ गई है. इसके चलते घरेलू बाजार में सोने की तेजी और तेज हो गई है.