जल्द ही सराय काले खां तक दौड़ेगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल, जानिए कब से होगी शुरुआत
Advertisement
trendingNow12661865

जल्द ही सराय काले खां तक दौड़ेगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल, जानिए कब से होगी शुरुआत

Delhi-Meerut RRTS Stations: दिल्ली में इस समय आनंद विहार और नई अशोक नगर स्टेशन से रैपिड रेल सेवा चालू है. लेकिन जब सराय काले खां स्टेशन जुड़ जाएगा, तो यात्रियों के लिए यह सफर और भी सुविधाजनक हो जाएगा.

जल्द ही सराय काले खां तक दौड़ेगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल, जानिए कब से होगी शुरुआत

Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रेन के विस्तार का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. अप्रैल के अंत तक नई अशोक नगर से सराय काले खां के बीच 4 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू होने की उम्मीद है. इस ट्रायल के पूरा होते ही दिल्ली के यात्रियों को और बेहतर कनेक्टिविटी मिलने लगेगी.

दिल्ली से मेरठ तक सफर को तेज और सुगम बनाने वाली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) यानी नमो भारत ट्रेनें फिलहाल 82 किलोमीटर में से 55 किलोमीटर ऑपरेशनल हैं. इनमें दिल्ली में दो, गाजियाबाद में आठ और मेरठ में एक स्टेशन ऑपरेशनल हैं. दिल्ली में इस समय आनंद विहार और नई अशोक नगर स्टेशन से रैपिड रेल सेवा चालू है. लेकिन जब सराय काले खां स्टेशन जुड़ जाएगा, तो यात्रियों के लिए यह सफर और भी सुविधाजनक हो जाएगा.

 मल्टी-मोडल ट्रांजिट हब होगा सराय काले खां स्टेशन 

सराय काले खां स्टेशन सिर्फ एक RRTS स्टेशन नहीं होगा, बल्कि यह दिल्ली मेट्रो और भारतीय रेलवे के साथ जुड़कर एक बड़े मल्टी-मोडल ट्रांजिट हब के रूप में काम करेगा. यानी यहां से यात्री बिना किसी परेशानी के मेट्रो, रैपिड रेल और रेलवे के बीच आसानी से सफर कर सकेंगे.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के मुताबिक, नई अशोक नगर से सराय काले खां तक का वायाडक्ट (एलीवेटेड ट्रैक) तैयार हो चुका है. यहां पटरियां बिछाने का काम पूरा हो गया है और सिग्नलिंग तथा ओवरहेड इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट का काम भी तेजी से चल रहा है. इस सेक्शन पर अप्रैल के अंत तक ट्रायल रन शुरू होने की संभावना है.

मेरठ में भी विस्तार पर काम जारी

मेरठ में भी RRTS के विस्तार पर तेजी से काम हो रहा है. मेरठ साउथ से शताब्दी नगर तक के 6 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर 'नमो भारत' और लोकल मेट्रो दोनों ट्रेनों का सफल ट्रायल रन हो चुका है. NCRTC के अनुसार, यह सेक्शन भी अप्रैल के अंत तक यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

मेरठ में पहली बार RRTS और लोकल मेट्रो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर साझा इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करेंगी. यहां 23 किलोमीटर लंबे रूट पर छह कोच वाली 'नमो भारत' ट्रेन और तीन कोच वाली लोकल मेट्रो एक साथ चलेंगी. NCRTC के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि दिल्ली और मेरठ के बाकी हिस्सों में भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

दिल्ली-मेरठ RRTS के पूरे नेटवर्क के चालू हो जाने के बाद दिल्ली से मेरठ का सफर महज 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इससे न सिर्फ रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि दिल्ली-एनसीआर और यूपी के अन्य शहरों की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी.

TAGS

Trending news

;