Gold Rate: क्यों तेवर दिखा रहा है सोना, एक झटके में ₹1900 चढ़कर लाख टके के पार, हफ्तेभर में कहां पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड का रेट
Advertisement
trendingNow12801936

Gold Rate: क्यों तेवर दिखा रहा है सोना, एक झटके में ₹1900 चढ़कर लाख टके के पार, हफ्तेभर में कहां पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate:  कभी ट्रप के टैरिफ का प्रेशर तो कभी चीन से तनाव का, अब तो भारत से सैकड़ों किलोमीटर दूर ईरान-इजराइल ने भारत में सोने की कीमत के तेवर चढ़ा दिए हैं. भारत में सोने का रेट लगातार चढ़ने लगा है.

 Gold Rate: क्यों तेवर दिखा रहा है सोना, एक झटके में ₹1900 चढ़कर लाख टके के पार,  हफ्तेभर में कहां पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate: कभी ट्रप के टैरिफ का प्रेशर तो कभी चीन से तनाव का, अब तो भारत से सैकड़ों किलोमीटर दूर ईरान-इजराइल ने भारत में सोने की कीमत के तेवर चढ़ा दिए हैं. भारत में सोने का रेट लगातार चढ़ने लगा है. उधर युद्ध की आग भड़की और इधर सोना लाख टके के आंकड़ें को छू गया.  दरअसल इजरायल-ईरान के बीच भड़के युज्झ के बीच ग्लोबल इकॉनमी की चिंता बढ़ गई है. दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं तो भारत में सोने के दाम नई ऊंचाईयों को छू रहा है. MCX पर  सोने का रेट 1 लाख रुपये को पार कर गया है.  13 जून को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा और कीमत 1,00681 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया.  हफ्तेभर में सोने करा भाव 3645 रुपये चढ़ गया.  

1900 रुपये चढ़ा सोना  

 सोने और चांदी दोनों की कीमत में इस हफ्ते बढ़त देखी गई है. सोने के दाम में 1,900 रुपए से अधिक का इजाफा हुआ.वहीं, चांदी का भाव 800 रुपए से अधिक बढ़ गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 99,058 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 97,145 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 1,913 रुपए की बढ़त को दर्शाता है.  

22 कैरेट सोने का भाव 

22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 90,737 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 88,985 रुपए था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 72,859 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 74,294 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत 882 रुपए बढ़कर 1,06,167 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,05,285 रुपए प्रति किलो थी. चांदी अपने उच्चतम स्तर के करीब बनी हुई है. 10 जून को चांदी ने 1,07,000 रुपए प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया था.  

हाल के दिनों में ऐसे कई वैश्विक घटनाक्रम हुए हैं, जिन्होंने सोने और चांदी की कीमतों को बढ़ाने में मदद की है। इनमें ईरान-इजरायल के बीच बढ़ता संघर्ष और रूस और यूक्रेन के बीच लगातार तनाव शामिल हैं. वैश्विक अनिश्चितता के समय सुरक्षित माने जाने के कारण दुनिया भर में सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है और मांग के मुकाबले सीमित आपूर्ति के कारण इनकी कीमतों में इजाफा होता है. 1 जनवरी से अब तक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 76,162 रुपए से 22,896 रुपए या 30.06 प्रतिशत बढ़कर 99,058 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 20,150 रुपए या 23.42 प्रतिशत बढ़कर 1,06,167 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है. आईएएनएस

Trending news

;