Trending Photos
IRCTC: ट्रेन सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे लगातार बदलाव कर रहा है. रेलवे ने इसी दिशा में बड़ी पहल की है. रेलवे की इस कोशिश से लोगों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. दरअसल हाल ही में रेलवे ने आईआरसीटीसी लॉग इन आईडी के लिए केवाईसी अपडेट को अनिवार्य कर दिया. अब रेलवे ने 2.5 करोड़ से ज्यादा IRCTC यूजर्स ID को डीएक्टिवेट कर दिया है. यानी ट्रेन टिकटों में धांधली की संभावना काफी कम हो गई है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ियों को रोकने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है.
रेलवे ने बंद किए फर्जी आईडी
संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि एडवांस्ड डेटा एनालिटिक्स ने पता चला कि इन यूजर्स का बुकिंग पैटर्न और बिहेवियर एक जैसा था. ये बताता है कि ये आम यूजर्स नहीं है. सरकार की ओर से बताया गया है कि टिकट फर्जीवाड़े को रोकने के लिए रेलवे की ओर से कई कोशिशें की गई है.
रेलवे ने कंफर्म टिकट के लिए उठाए ये कदम
IRCTC ने टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी रोकने के लिए 2.5 करोड़ से ज्यादा यूजर आईडी को बंद किया गया है, ताकि टिकटों में फर्जीवाड़े को रोका जा सके. ट्रेन टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ाने और धोखाधड़ी रोकने के लिए कई डिजिटल सुधार किए जा रहे हैं. जिसके तहत टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया है. रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकटों के लिए आधार ऑथेंटिकेटेड को अनिवार्य कर दिया है. इतना ही नहीं ट्रैवल एजेंट्स को तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट के लिए रोका गया है, ताकि आम लोगों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ सके. रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा, OTP जैसे प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बन सके.