18 साल पूरे होने पर IndiGo का तोहफा, अब 12 शहरों में बुक करें बिजनेस क्लास की फ्लाइट्स, ब्लूचिप स्कीम का ऐलान
Advertisement
trendingNow12369215

18 साल पूरे होने पर IndiGo का तोहफा, अब 12 शहरों में बुक करें बिजनेस क्लास की फ्लाइट्स, ब्लूचिप स्कीम का ऐलान

एयरलाइन कंपनी इंडिगो के 18 साल पूरे हो गए है. 18 साल पूरे होने पर इंडिगो एयरलाइन ने बड़े ऐलान किए. सफर को और आरामदायक बनाने के लिए इंडिगो ने कई बड़े ऐलान किए हैं.

airline
airline

IndiGo: एयरलाइन कंपनी इंडिगो के 18 साल पूरे हो गए है. 18 साल पूरे होने पर इंडिगो एयरलाइन ने बड़े ऐलान किए. सफर को और आरामदायक बनाने के लिए इंडिगो ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इंडिगो ने बताया कि इस साल नवंबर तक एयरलाइन 12 डोमेस्टिक रूट्स पर बिजनेस क्लास की सीटें देंगी.  ये बिजनेस क्लास देश के सबसे बिजी और कॉमर्शियल रूट्स पर ऑफर की जाएंगी. वहीं कस्टमर्स के लिए ब्लू चिप योजना भी लागू की गई है

12 रूट पर बिजनेस क्लास सीट 

इंडिगो नवंबर के मध्य में 12 घरेलू मार्गों पर उड़ानों में ‘बिजनेस क्लास’ सीट की सेवा शुरू करेगी. इंडिगो उड़ान सेवा के 18 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने यह बात कही। एल्बर्स ने कहा कि सीट के लिए बुकिंग मंगलवार से शुरू होगी.  उन्होंने कहा कि ‘बिजनेस क्लास’ सीट की सेवाएं व्यस्ततम मार्गों के साथ-साथ व्यावसायिक मार्गों पर भी उपलब्ध होंगी जिनमें राष्ट्रीय राजधानी से चुनिंदा उड़ानें भी शामिल हैं. सीईओ ने कहा कि नवंबर के मध्य से 12 घरेलू मार्गों पर ‘बिजनेस क्लास’ सीट की सेवा उपलब्ध होंगी.

इन एयरलाइन में बिजनेस क्लास सीट 

 वर्तमान में, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा बिजनेस क्लास सीट की सेवाएं प्रदान करती हैं. एल्बर्स ने यह भी कहा कि एयरलाइन चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सात और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करेगी.  वर्तमान में, इंडिगो प्रतिदिन 2,000 से अधिक उड़ानें संचालित करती है और 33 विदेशी शहरों सहित करीब 120 गंतव्यों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराती है. उन्होंने कहा ,इंडिगो चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले सात नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी. वित्त वर्ष 2024-25, 31 मार्च 2025 को समाप्त होगा. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;