तुर्किश एयरलाइंस से लीज खत्म करने की अल्टीमेट के बाद Indigo का बड़ा फैसला, 30 एक्स्ट्रा एयरक्रॉफ्ट खरीदने का दिया ऑर्डर
Advertisement
trendingNow12782132

तुर्किश एयरलाइंस से लीज खत्म करने की अल्टीमेट के बाद Indigo का बड़ा फैसला, 30 एक्स्ट्रा एयरक्रॉफ्ट खरीदने का दिया ऑर्डर

Indigo Airlines: कंपनी ने यह ऑर्डर ऐसे समय में दिया है जब हाल ही में भारत सरकार ने इंडिगो को तीन महीने के भीतर तुर्किश एयरलाइंस के साथ लीज समझौते खत्म करने का अल्टीमेटम दिया है. 

तुर्किश एयरलाइंस से लीज खत्म करने की अल्टीमेट के बाद Indigo का बड़ा फैसला, 30 एक्स्ट्रा एयरक्रॉफ्ट खरीदने का दिया ऑर्डर

Indigo New Order: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने एयरबस को 30 और A350 वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया है. कंपनी का लक्ष्य इस दशक के अंत तक अपने बेड़े को दोगुना करना है.

कंपनी ने यह ऑर्डर ऐसे समय में दिया है जब हाल ही में भारत सरकार ने इंडिगो को तीन महीने के भीतर तुर्किश एयरलाइंस के साथ लीज समझौते खत्म करने का अल्टीमेटम दिया है. इससे पहले भी IndiGo ने 500 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर भी दिया था. IndiGo के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इस डील के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी ने एयरबस के साथ 30 और A350 विमानों के लिए नया ऑर्डर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि हम हर हफ्ते अपने बेड़े में एक नया विमान जोड़ते रहेंगे ताकि दशक के अंत तक हमारा बेड़ा दोगुना हो सके. उन्होंने यह भी बताया कि इन नए विमानों की डिलीवरी पहले से दिए गए ऑर्डर की डिलीवरी के बाद शुरू होगी.

फिलहाल इंडिगो के पास 350 से ज्यादा एयरक्राफ्ट

फिलहाल IndiGo के पास 350 से ज्यादा एयरक्राफ्ट ऑपरेशनल हैं. पिछले साल जून 2023 में IndiGo ने एक बार में 500 विमानों का ऑर्डर देकर एविएशन इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया था. यह ऑर्डर भी एयरबस को ही दिया गया था. इस डील के साथ अब IndiGo के पास A320 फैमिली के करीब 1,000 विमानों का पेंडिंग ऑर्डर है, जिनकी डिलीवरी अगले दशक तक चलती रहेगी. इस ऑर्डर में A320NEO, A321NEO और A321XLR जैसे अलग-अलग मॉडल हैं.

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹3,067 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है. यह IndiGo का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा है. हालांकि, पूरे वित्त वर्ष में IndiGo का नेट प्रॉफिट 11% घटकर ₹7,258 करोड़ रह गया है. कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹10 का डिविडेंड (लाभांश) देने का ऐलान किया है.

TAGS

Trending news

;