दो बिजनेस बुरी तरह फेल हुए, फिर एक आइडिया से खड़ी कर दी 200000000 की कंपनी; इस शख्स ने मोबाइल से भरी करोड़ों की उड़ान
Advertisement
trendingNow12857713

दो बिजनेस बुरी तरह फेल हुए, फिर एक आइडिया से खड़ी कर दी 200000000 की कंपनी; इस शख्स ने मोबाइल से भरी करोड़ों की उड़ान

आज के दौर में जहां हर हाथ में मोबाइल फोन है, वहीं दिल्ली के एक शख्स ने इसी मोबाइल को अपना करोड़ों का बिजनेस बना डाला. नीरज चोपड़ा दो बार फेल होने के बावजूद हार नहीं मानी और एक अनोखे आइडिया के दम पर करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी.

दो बिजनेस बुरी तरह फेल हुए, फिर एक आइडिया से खड़ी कर दी 200000000 की कंपनी; इस शख्स ने मोबाइल से भरी करोड़ों की उड़ान

आज के दौर में जहां हर हाथ में मोबाइल फोन है, वहीं दिल्ली के एक शख्स ने इसी मोबाइल को अपना करोड़ों का बिजनेस बना डाला. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने दो बार फेल होने के बावजूद हार नहीं मानी और एक अनोखे आइडिया के दम पर 20 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी. बिना किसी बड़े इन्वेस्टमेंट और मार्केटिंग के उन्होंने Zobox नाम से एक ऐसा स्टार्टअप शुरू किया, जो पुराने मोबाइल को नया बनाकर फिर से बेचता है, वो भी इको-फ्रेंडली तरीके से.

नीरज चोपड़ा का सफर आम नहीं रहा. दिल्ली के लाजपत राय मार्केट के ट्रेडिंग माहौल में पले-बढ़े नीरज ने अपने पिता को कीटनाशक, बीज और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के व्यापार में लगातार संघर्ष करते देखा. पिता के बिजनेस में बार-बार उतार-चढ़ाव आने के बाद, 18 साल की उम्र में नीरज को काम का अनुभव लेने के लिए हांगकांग भेजा गया. वहां उन्होंने करीब 10 साल अपने चाचा के साथ काम करते हुए चीन से इलेक्ट्रॉनिक सामान मंगाकर भारत में बेचने की कला सीखी.

2010 में लौटे भारत
2010 में चाचा की मृत्यु के बाद नीरज भारत लौटे और पारिवारिक बिजनेस में शामिल हो गए. हालांकि, देश में काम करने का अनुभव उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा. इसके बाद उन्होंने रियल एस्टेट और पावर बैंक जैसे सेक्टर्स में खुद के बिजनेस शुरू किए लेकिन दोनों में उन्हें घाटा झेलना पड़ा.

नया आइडिया
यहीं से उनके दिमाग में एक नया विचार आया. उन्होंने देखा कि जिस तरह Cars24 पुरानी कारों को फिर से बेचता है, वैसे ही मोबाइल फोन भी रिफर्बिश कर बेचे जा सकते हैं. इसी सोच से Zobox की शुरुआत हुई. यह एक ऐसा स्टार्टअप जो पुराने मोबाइल को तकनीकी रूप से दुरुस्त कर उन्हें कम कीमत में बेचता है.

2020 में Zobox की शुरुआत
साल 2020 में सिर्फ 50 लाख रुपये के कैपिटल और 8-10 लोगों की टीम के साथ शुरू हुई कंपनी ने तीन साल में 20 करोड़ रुपये का टर्नओवर पार कर लिया है. आज नीरज की नेटवर्थ करीब 37 करोड़ रुपये है और Zobox देशभर में तेजी से अपने पैर पसार रहा है.

Trending news

;