UPI यूजर्स के ल‍िए जरूरी खबर, अब पेमेंट करने में नहीं होगी प्रॉब्‍लम; व‍ित्‍त मंत्री ने उठाया यह कदम
Advertisement
trendingNow12734760

UPI यूजर्स के ल‍िए जरूरी खबर, अब पेमेंट करने में नहीं होगी प्रॉब्‍लम; व‍ित्‍त मंत्री ने उठाया यह कदम

Unified Payments Interface: वित्त मंत्रालय की तरफ से एक एक्स पर पोस्ट पर कहा गया, 'वित्त मंत्री ने सभी पक्षों से बुनियादी ढांचे की कमियों को दूर करने, यूजर एक्‍सपीर‍ियंस को बेहतर करने और साइबर सेफ्टी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने का आदेश द‍िया है.' 

UPI यूजर्स के ल‍िए जरूरी खबर, अब पेमेंट करने में नहीं होगी प्रॉब्‍लम; व‍ित्‍त मंत्री ने उठाया यह कदम

UPI Issue: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एक समीक्षा बैठक में यूपीआई (UPI) के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर ढांचे की कमियों को दूर करने के लिए सभी से म‍िलकर काम करने के ल‍िए कहा है. प‍िछले कुछ द‍िनों में यूपीआई यूजर्स को कई बार पेमेंट करने में द‍िक्‍कत का सामना करना पड़ा, ज‍िस कारण यह मीट‍िंग अहम थी. 12 अप्रैल को यूपीआई (UPI) में पेमेंट ट्रांसफर होने की शिकायत आई. यह समस्‍या प‍िछले एक महीने के दौरान तीसरी बार हुई थी. इससे पहले 26 मार्च और 2 अप्रैल को भी यूपीआई पेमेंट में प्रॉब्‍लम देखी गई थीं.

परेशानी रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश

अब वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एनपीसीआई (NPCI) को यूपीआई को और मजबूत करने और क‍िसी भी परेशानी को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश द‍िये. वित्त मंत्रालय की तरफ से एक्स पर पोस्ट पर कहा गया, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी पक्षों से बुनियादी ढांचे की कमियों को दूर करने, यूजर एक्‍सपीर‍ियंस को बेहतर करने और साइबर सेफ्टी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने का आदेश द‍िया है.' उन्होंने अगले 2-3 साल में रोजाना एक अरब यूपीआई लेनदेन का टारगेट हासिल करने का भी ज‍िक्र क‍िया.

यूपीआई का ग्‍लोबल एक्‍सपेंशन
वित्त मंत्री ने यूपीआई को इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए इंटरनेशनल स्‍ट्रक्‍चर विकसित करने और ग्‍लोबल पेमेंट स‍िस्‍टम को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने ज्‍यादा से ज्‍यादा यूजर्स और व्यापारियों को यूपीआई से जोड़ने के लिए कोश‍िश तेज करने के ल‍िए कहा, ताकि इसका दायरा और असर बढ़े.

यूपीआई की शानदार ग्रोथ
यूपीआई एक इंस्‍टेंट पेमेंट स‍िस्‍टम है, ज‍िसे एनपीसीआई की तरफ से तैयार क‍िया गया है, इसे एनपीसीआई ही इसे मैनेज करता है. यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेग्‍युलेट है. 2019-20 से 2024-25 तक यूपीआई लेनदेन में 72% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई. एनपीसीआई अधिकारियों ने बताया कि 2021-22 से 2024-25 के बीच 26 करोड़ नए यूजर और 5.5 करोड़ नए व्यापारी यूपीआई से जुड़े हैं. मौजूदा समय में यूपीआई के करीब 45 करोड़ एक्‍ट‍िव यूजर्स हैं. 

About the Author
author img
क्रियांशु सारस्वत

अस‍िस्‍टेंट एड‍िटर

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;