Lucknow Airport Maintenance: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से मेंटीनेंस का काम शुरू हो रहा है. 15 जुलाई तक चलने वाले इस काम के कारण हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानों की आवाजाही बंद रहेगी.
Trending Photos
Lucknow CCI Airport: उत्तर प्रदेश के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (लखनऊ) से रनवे की मरम्मत और आधुनिकीकरण के कारण 1 मार्च से 15 जुलाई तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानों की आवाजाही बंद रहेगी. डीजीसीए (DGCA) से मंजूरी मिलने के बाद यह काम शुरू होने जा रहा है. इन साढ़े महीनों के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी हो सकती है. उन यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो सकती है जिन्होंने एडवांस में अपने टिकट बुक करा रखे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट की तरफ से अपनी वेबसाइट पर यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति के बारे में जानने के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें.
रोजाना 35 या इससे ज्यादा फ्लाइट रद्द हो सकती हैं
अनुमान जताया जा रहा है कि हर रोज 35 या इससे ज्यादा फ्लाइट रद्द हो सकती हैं. लखनऊ एयरपोर्ट से इस साल जनवरी में रोजाना औसतन 21 से ज्यादा इंटरनेशनल और करीब 109 डोमेस्टिक उड़ानों का परिचालन हुआ. वहीं, इंटरनेशनल यात्रियों की संख्या 1.09 लाख और घरेलू यात्रियों की संख्या 4.77 लाख से ज्यादा रही. 15 जुलाई तक चलने वाले काम के चलते उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान 1,088 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हो सकती हैं.
रनवे पर सुधार की जरूरत क्यों?
एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार 'मौजूदा रनवे ने सालों तक अच्छी सर्विस दी है. लेकिन अब इसकी क्वालिटी बनाए रखने और सेफ्टी फीचर्स को पूरा करने के लिए मेंटीनेंस जरूरी है.' रनवे की बेहतर बनावट, घर्षण, ताकत, और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए उन्नत किया जाएगा. इसके साथ ही इससे जुड़ी मरम्मत भी की जाएगी.
रनवे की स्थिति
मौजूदा रनवे की लंबाई 2,744 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर है. हर तरफ 7.5 मीटर चौड़ा शोल्डर दिया गया है. पिछली बार 2018 में इसका रीकारपेंटिंग किया गया था. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से आमतौर पर हर दिन 140 उड़ान का संचालन होता है. लेकिन मरम्मत के दौरान यह संख्या घट जाएगी.
रनवे सुधार के काम में क्या होगा?
रनवे के मेंटीनेंस के तहत मौजूदा बिटुमिनस रनवे को हटाया जाएगा और नई बिटुमिनस परत डाली जाएगी, ताकि यह नियामक मानकों के अनुरूप हो. रनवे और टैक्सीवे सहित कुल 1.80 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र का पुनर्निर्माण किया जाएगा. 2,744 मीटर लंबी नई पूर्ण-लंबाई वाली समानांतर टैक्सीवे का निर्माण किया जाएगा, जिससे लैंडिंग और टेक-ऑफ के बाद विमानों की आवाजाही तेज होगी.