Train Ticket Reservation: रेलवे ने जनरल कोच के टिकट बुकिंग के लिए नया नियम लागू किया है. अब अनारक्षित कोच में सिर्फ 150 टिकट ही कटेंगे. वेटिंग टिकट से लेकर तत्काल टिकटों की बुकिंग के नियम बदले गए हैं.
Trending Photos
Indian Railway: लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए रेलवे लगातार बदलाव कर रहा है. रेलवे ने इसी के तहत बीते कुछ दिनों में कई बड़े बाव किए हैं. अब ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने नया फॉर्मूला खोज लिया है रेलवे ने अनारक्षित कोचों में भीड़ को नियंत्रित करने के नया नियम बना दिया है. जनरल कोच, जहां सीटें तो 75-80 होती है, लेकिन यात्री 400 से 500 तक ठूसे रहते हैं. ये समस्या अब जल्द खत्म हो जाएगी.
मिलेंगे सिर्फ 150 यात्रियों को टिकट
रेलवे ने नए नियम के तहत अब अनारक्षित कोच में सिर्फ 150 टिकट ही जारी होंगे. यानी सिर्फ 150 लोगों को जनरल टिकट दिया जाएगा. ये ट्रायल फिलहाल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है. अगर सफल रहा तो इसे फिर देशभर में लागू किया जा सकता है. ट्रायल के लिए जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हो रहा है, उसमें केवल उन ट्रेनों की टिकटों को गिना जाएगा, जो अगले तीन घंटे में चलने वाली होगी.
कोच में भीड़ होगी कम
अब तक रेलवे की ओर से अनारक्षित कोच में टिकट जारी करने की सीमा को लेकर कोई नियम नहीं था, इसलिए इन बोगियों में अनियंत्रित भीड़ हो जाती थी. एक कोच में जहां 75-80 सीटें होती है, वहां 400 तक लोग सफर करते हैं. इस अनियंत्रित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अब अनारक्षित कोचों में भी टिकट जारी करने की सीमा तय की जा रही है. जिसके तहत मूल स्टेशन, जहां से ट्रेनें चलती है, वहां से केवल 150 टिकट जारी होंगे. वहीं बीच में आने वाले स्टेशनों पर कुल क्षमता के 20 फीसदी टिकट ही जारी किए जाएंगे.
वेटिंग टिकट की सीमा भी तय
सिर्फ जनरल कोच ही नहीं रेलवे ने स्लीपर और एसी कोच में भी वेटिंग टिकट की सीमा तय कर दी है. नए नियम के मुताबिक एसी कोच में उपलब्ध सीट ते 60 फीसदी और स्लीपर कोच में सीट क्षमता के 30 फीसदी तक वेटिंग टिकट जारी किए जाएंगे. रेलवे के इन प्रयासों से ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर भीड़ कम होती.
तत्काल का नया नियम
आज से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी को अनिवार्य कर दिया गया है. 15 जुलाई से तत्काल टिकटों की बुकिंग बिना ओटीपी के नहीं होगी. टिकट बुकिंग के समय उस आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो सकेगी.