Fact Check: देशभर में एयरपोर्ट एंट्री पर बैन नहीं, क‍िन एयरपोर्ट को क‍िया गया बंद; सरकार ने जारी की ल‍िस्‍ट
Advertisement
trendingNow12749351

Fact Check: देशभर में एयरपोर्ट एंट्री पर बैन नहीं, क‍िन एयरपोर्ट को क‍िया गया बंद; सरकार ने जारी की ल‍िस्‍ट

PIB Fact Check: भारत ने ऑपरेशन स‍िंदूर के तहत आतंक‍ियों पर कार्रवाई करते हुए 7 मई को तड़के पाकिस्तान में 9 आतंकी ठ‍िकानों को ध्‍वस्‍त कर द‍िया. भारत के इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए.

Fact Check: देशभर में एयरपोर्ट एंट्री पर बैन नहीं, क‍िन एयरपोर्ट को क‍िया गया बंद; सरकार ने जारी की ल‍िस्‍ट

PIB Fact Check on Airport Ban: भारत और पाक‍िस्‍तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है. इस बीच सरकार की तरफ से कुछ एचरपोर्ट को सुरक्षा के ल‍िहाज से बंद क‍िया गया है. लेक‍िन कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि भारत सरकार की तरफ से देश में स‍िव‍िल एव‍िएशन बंद कर दिया गया है. इस पर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से साफ किया गया क‍ि यह खबर गलत है. सरकार की तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है. यह अफवाह 8 मई की शाम को पाकिस्तान की तरफ से भारत पर क‍िये गए हमले के बाद फैली है.

पाकिस्तान के 9 आतंकी ठ‍िकानों पर हमला किया था

आपको बता दें 22 अप्रैल को आतंक‍ियों ने पहलगाम में भारतीय नागरिकों पर हमला किया. इसमें नेपाली नागर‍िक समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई. भारत का आरोप है क‍ि इस हमले में पाक‍िस्‍तानी आतंक‍ियों का हाथ है. भारत ने ऑपरेशन स‍िंदूर के तहत आतंक‍ियों पर कार्रवाई करते हुए 7 मई को तड़के पाकिस्तान में 9 आतंकी ठ‍िकानों को ध्‍वस्‍त कर द‍िया. भारत के इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए.

पाक के तीन लड़ाकू विमान नष्‍ट हो गए
इसके बाद पाक‍िस्‍तान की जरफ से कहा गया क‍ि वे अपने समय और जगह पर भारत पर हमला करेंगे. लेकिन उसी द‍िन शाम को पाकिस्तान ने जम्मू और राजस्थान के कुछ हिस्सों पर हमले की कोश‍िश की. लेक‍िन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर द‍िया, भारत की जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी का स्टेडियम क्षतिग्रस्त हो गया, जहां पेशावर जालमी और कराची किंग्स का मैच होने वाला था. 8 मई की शाम को भारत की तरफ से की गई कार्रवाई में पाक के तीन लड़ाकू विमान नष्‍ट हो गए.

सभी एयरपोर्ट और एयरलाइन को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
सरकार की तरफ से स‍िव‍िल एव‍िएशन को बंद नहीं क‍िया गया. लेकिन जम्मू, चंडीगढ़ और धर्मशाला के एयरपोर्ट को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है. स‍िव‍िल एव‍िएशन म‍िन‍िस्‍ट्री के अनुसार ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की तरफ से सभी एयरपोर्ट और एयरलाइन को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी यात्रियों की बोर्डिंग से पहले सेकेंडरी लैडर प्‍वाइंट चेक (SLPC) होगी. एयरपोर्ट पर वाहनों की भी जांच होगी.

क‍िन एयरपोर्ट को क‍िया गया बंद
बीसीएएस ने कहा, पहलगाम में हाल के हमले और बढ़ते सुरक्षा खतरे को देखते हुए सभी एयरपोर्ट, हवाई पट्टियों, वायु सेना स्टेशनों, हेलीपैड और एव‍िएशन ट्रेन‍िंग सेंटर पर सुरक्षा बढ़ाना जरूरी है. जिन एयरपोर्ट्स को बंद रखा गया है उनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, कांगड़ा-गग्गल, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हलवारा, पठानकोट, जम्मू, लेह, मुंद्रा, जामनगर, पोरबंदर, केशोद, कांडला और भुज शाम‍िल हैं. 

About the Author
author img
क्रियांशु सारस्वत

ज़ी हिंदी डिजिटल में बिजनेस एडिटर के रूप में कार्यरत. ब‍िजनेस, पर्सनल फाइनेंस और टैक्‍सेशन से जुड़े टॉप‍िक पर खास पकड़. पाठकों की रुच‍ि को ध्‍यान में रखकर ल‍िखने में महारथ हास‍िल. 2009 में अमर उजाल...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;