अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, आने-जाने दोनों का ठिकाना बदला...पूरी लिस्ट यहां देखिए
Advertisement
trendingNow12802008

अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, आने-जाने दोनों का ठिकाना बदला...पूरी लिस्ट यहां देखिए

Indian Railway: अगर आप आने वाले दिनों में सफर करने वाले हैं और आपकी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ( New Delhi Railway Station) से है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों के बोर्डिंग में बदलाव किया जा रहा है.

 अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें,  आने-जाने दोनों का ठिकाना बदला...पूरी लिस्ट यहां देखिए

New Delhi Railway Station: अगर आप आने वाले दिनों में सफर करने वाले हैं और आपकी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ( New Delhi Railway Station) से है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों के बोर्डिंग में बदलाव किया जा रहा है. यानी ये ट्रेनें अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नहीं चलेगी.  रेलवे बोर्ड की ओर से 6 ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई हैं, जिन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शिफ्ट किया जा रहा है.  

रेलवे स्टेशन बदला  

दरअसल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट का काम शुरू होने वाला है. इस काम के शुरू होने से पहले ट्रेनों को शिफ्ट किया जा रहा है.  इसे अलग-अलग चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में 6 ट्रेनों के नाम का ऐलान किया गया है. ये छह ट्रेनें अब नई दिल्ली के बजाए दिल्ली के अन्य स्टेशनों जैसे आनंद विहार, निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली जैसे स्टेशनों से चलेंगी.  ये ट्रेनें अब इन्हीं रेलवे स्टेशनों से चलेंगी और वहीं अपना सफर खत्म करेंगी. रीडेवलपमेंट के लिए 30 ट्रेनों तो शिफ्ट किया जा सकता है. 

रेलवे बोर्ड की मंजूरी, तारिखों का ऐलान बाकी  

लाइव हिन्दुस्तान ने अपनी रिपोर्ट में  रेलवे बोर्ड के निदेशक ( कोचिंग) संजय आर नीलम के हवाले से लिखा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट को देकते हुए आधा दर्जन ट्रेनों को दूसरे स्टेशन शिफ्ट करने की मंजूरी दी गई है. ये शिफ्टिंग कब से होगी, इस तारीख का ऐलान अभी होना बाकी है. गाड़ियों की शिफ्टिंग की जानकारी यात्रियों को पहले से दी जाएगी.  बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पहाड़गंज की तरफ से मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनना है. इस पूरे प्रोजेक्ट में 45 महीने का वक्त लग सकता है.  

इन ट्रेनों का बदलेगा स्टेशन 

 12801 पुरी नई दिल्ली एक्सप्रेस, आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुबह 3.50 बजे चलेगी.  
12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का आखिरी स्टेशन भी अब आनंद विहार होगा.  
12523/12524 न्यू जलवाईगुड़ी-नई दिल्ली ट्रेन  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बजाए आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलेगी.  
14681/14682 नई दिल्ली-जलधंर सिटी नई दिल्ली के बजाए दिल्ली जंक्शन से चलेगी.
14679/ 14680 नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस दिल्ली जंक्शन से चलेगी.  
22209/2210 मुंबई-नई दिल्ली नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बजाए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलेगी. 

Trending news

;