Jammu to Katra New Railway Line: जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने और कटरा जाने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे की तरफ से जम्मू से कटरा तक नई रेलवे लाइन के लिए मंजूरी दी गई है. रेल मंत्री ने बताया कि नई रेलवे लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी गई है.
Trending Photos
Jammu To Shri Mata Vaishno Devi Katra: अगर आप भी हर साल कटरा में मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi Katra) के दर्शन के लिए जाते हैं तो यह खबर जानकार आप खुश हो जाएंगे. पिछले दिनों 6 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू से श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. अब रेलवे की तरफ से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है. रेलवे की तरफ से उठाए गए इस कदम का सबसे ज्यादा फायदा वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को मिलेगा.
जम्मू से कटरा तक जाती हैं कुछ ट्रेनें
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Jammu To Shri Mata Vaishno Devi Katra) तक नई रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) को मंजूरी दे दी गई है. नई रेल लाइन से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाएगी. अभी कटरा जाने वाले अधिकतर यात्रियों को जम्मू स्टेशन पर उतरने के बाद कटरा तक सड़क मार्ग से जाना होता है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का संचालन कटरा तक भी होता है.
क्या है नई रेल लाइन का प्लान?
रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से जम्मू से कटरा के बीच 77.96 किमी लंबी नई रेल लाइन के लिए सर्वे को मंजूरी दे दी गई है. इसका खर्च करीब 12.59 करोड़ रुपये होगा. इस सर्वे के आधार पर नई रेल लाइन बनाने का रास्ता साफ करेगा. अभी जम्मू और कटरा के बीच एक रेल लाइन है, जो कि उधमपुर से होकर गुजरती है. इस कारण ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में परेशानी होती है. नई लाइन बनने से इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में आसानी होगी. इसका फायदा यह होगा कि कटरा जाने वाले यात्री जम्मू स्टेशन पर न उतरकर सीधे कटरा का सफर कर सकेंगे.
श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन त्रिकुटा पहाड़ियों के पास स्थित है. यह माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं का अहम रास्ता है. हर साल करोड़ों यात्री माता के पवित्र धाम के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं. नई रेल लाइन बनने से यात्रियों को अधिक ट्रेनें मिलेंगी और उनकी यात्रा पहले के मुकाबले ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने रेल मंत्री को दिया धन्यवाद
इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि नई रेलवे लाइन का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में रेल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए दी गई प्राथमिकता का नतीजा है. उन्होंने बताया कि 50 साल बाद कश्मीर घाटी तक रेलवे सुविधा पहुंच रही है. नई रेल लाइन श्रद्धालुओं के अलावा जम्मू और उसके आसपास के क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए भी अहम होगी. नई रेलवे लाइन चालू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही जम्मू में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. इसके अलाव रेलवे के इस कदम से क्षेत्र की आर्थिक प्रगति भी होगी.