Railway Ticket Fare Hike: 1 जुलाईं से रेलवे ने ट्रेन किराए में बढ़ोतरी कर दी है. रेल किराया बढ़ा दिया गया है. स्लीपर से लेकर एसी कोच का किराया बढ़ा दिया गया है. मेल से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में आज से बढ़ोतरी हो गई है. ये बढ़ोतरी दूरी के हिसाब से की गई है.
Trending Photos
Indian Railway: 1 जुलाईं से रेलवे ने ट्रेन किराए में बढ़ोतरी कर दी है. रेल किराया बढ़ा दिया गया है. स्लीपर से लेकर एसी कोच का किराया बढ़ा दिया गया है. मेल से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में आज से बढ़ोतरी हो गई है. ये बढ़ोतरी दूरी के हिसाब से की गई है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि उनका क्या, जिन्होंने 1 जुलाई से पहले ही टिकट बुकिंग कर ली है ? क्या सफर के दौरान उन्हें बढ़ा किराया देना होगा?
क्या सफर के दौरान टीटीई वसूलेगा अतिरिक्त किराया ?
1 जुलाई से रेल किराया बढ़ा है. जिन लोगों ने 1 जुलाई से पहले यानी पुरानी दरों पर टिकट बुक रखा है, उन लोगों में इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि क्या उनसे टिकट के बढ़े हुए किराए को वसूला जाएगा. लोगों के इस सवाल पर रेल मंत्रालय ने जवाब भी दिया है. रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने 1 जुलाई से पहले पुराने किराए पर टिकट बुक कर रखा है, उससे बढ़ा हुआ किराया नहीं वसूला जाएगा. यानी सफर के दौरान टीटीई आपके अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूल सकता है.
1 जुलाई ने नया किराया
रेलवे ने साफ किया है कि नया किराया 1 जुलाई से लागू होगा. उससे पहले की बुकिंग और उसका किराया जस का तस रहेगा. उसमें कोई बदलाव नहीं होने वाली है. बता दें कि 1 जुलाई 2025 से रेलवे ने किराया बढ़ा दिया है. साल 2020 के बाद पहली बार किराए में बढ़ोतरी की गई है. 1 जुलाई से अधिकतम किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ागा गया है. सामान्य नॉन-एसी स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास का किराया 50 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ा है. उसी तरह से मेल और एक्सप्रेस नॉन-एसी ट्रेन का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. इसी तरह से AC क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ गया है. पढ़ें-महंगा हुआ रेल सफर, किराया बढ़ा, रिजर्वेशन का भी बदला नियम, 1 जुलाई से तत्काल बुकिंग की टाइमिंग भी चेंज
जितनी दूरी उतना बढ़ा किराया
रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य नॉन-एसी की ट्रेनों में सेकेंड क्लास के लिए 500 KM तक की दूरी के लिए कोई किराया नहीं बढ़ेगा. 501-1500 किमी की दूरी पर किराए में 5 रुपये, 1501-2500 किमी के टिकट किराए पर 10 रुपये, 2501-3000 किमी तक की दूरी के लिए 15 रुपये बढ़ेंगे. वहीं फर्स्ट क्लास और स्लीपर के लिए आधा पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा.